नई दिल्ली, 17 जनवरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जेएनयू इकाई एवं खेलो भारत, संयुक्त तत्वाधान में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जेएनयू ओलिंपिक नाम से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। यह प्रतियोगिता 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। अभाविप जेएनयू के कार्यकर्ता सभी छात्रों तक पहुंच कर उन्हें इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का पंजीकरण आरम्भ हो चुका है और विश्वविद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं के उत्साहपूर्ण पंजीकरण लगातार प्राप्त हो रहे है। इस प्रतियोगिता में लगभग 1000 छात्र 24 प्रकार के विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेंगे ।
इस प्रतियोगिता में 24 विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई प्रकार के अन्तःकक्ष (इंडोर) खेल जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस एवं कई प्रकार के बहिर्कक्ष खेल जैसे वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि का आयोजन किया जा रहा है। एथलेटिक खेलों के साथ साथ खो-खो एवं कबड्डी जैसे पारम्परिक खेलो का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रिले रेस एवं टग ऑफ़ वॉर जैसे सामूहिक खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। जेएनयू ओलिंपिक का मुख्य आकर्षण यह है की इन प्रतियोगिताओं में दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए भी प्रतिभाग हेतु विशेष आयोजन किया गया है। दिव्यांग प्रतिभागियों हेतु व्हीलचेयर रेस, शतरंज, मैराथन (विद एस्कॉर्ट) जैसे खेलो का आयोजन किया जा रहा है। विजेताओं को उपहार स्वरुप प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर अभाविप जेएनयू इकाई के अध्यक्ष राजेश्वरकान्त दूबे ने कहा, "हमारे विश्वविद्यालय में प्रथम बार इस स्तर पर एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। छात्र अत्यंत उत्साहित है और बड़ी संख्या में पंजीकरण करवा रहे है। "
इस अवसर पर अभाविप जेएनयू इकाई की मंत्री शिखा स्वराज ने कहा, "हमारे विश्वविद्यालय का नाम अकादमिक क्षेत्र में पहले से विख्यात है किन्तु हमे खेल के क्षेत्र में छात्रों का प्रोत्साहन किया जाना भी बहुत आवश्यक, जिससे छात्र अपने स्वास्थ्य एवं इस सम्बन्ध में करियर के प्रति भी जागरूक होते हैं। भारत के प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन को आगे ले जाते हुए हमें खेलों को हर विश्वविद्यालय तक ले जाना है, ऐसा संकल्प छात्र एवं सम्पूर्ण युवा वर्ग को लेने की आवश्यकता हैं। इसी उद्देश्य और संकल्प के साथ जेएनयू की अभाविप इकाई खेलो भारत के साथ मिलकर छात्रों के मध्य जेएनयू ओलम्पिक कर है "
खेलो भारत की जेएनयू इकाई संयोजक एवं जेएनयू में एम ए (पश्तो भाषा ) की छात्रा सौम्या सिंह ने कहा, “ खेलो भारत शैक्षिक परिसरों में छात्रों के मध्य खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देने, एवं इस क्षेत्र में योग्य प्रतिभाओं के लिए अवसर की संभावनाएं प्रशस्त करने हेतु खेलों के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित करने का कार्य देशभर में करती है। इन प्रतियोगिताएं में 24 विभिन्न खेलों के माध्यम से 1000 से अधिक छात्र छात्राएं 20 से 22 जनवरी के मध्य खेलों में प्रतिभाग करेंगे। दिव्यांग छात्रों के लिए भी व्हील चेयर रेस, चेस , एवं मैराथन विद एस्कॉर्ट जैसी प्रतियोगिताएं का आयोजन भी इस ओलम्पिक में होगा, जिसके लिए हम बहुत उत्साह से तैयारियों में लगे हैं। इसी उद्देश्य से जेएनयू परिसर में जेएनयू ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा हैं। पहले दिन से ही छात्र छात्रों द्वारा लगातार प्राप्त हो रहे पंजीकरण हमारे उत्साह को और बढ़ा रहे हैं।