Wednesday, 17 September 2025

एबीवीपी ने विद्यर्थियों से डूसू चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया अपील


नई दिल्ली, 17 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव प्रत्याशियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से आगामी 18 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद तंवर, सचिव पद के प्रत्याशी कुणाल चौधरी और सह सचिव पद की प्रत्याशी दीपिका झा ने कहा कि यह चुनाव केवल संगठन या प्रत्याशियों का नहीं, बल्कि छात्रों की भागीदारी का पर्व है।

इस वर्ष डूसू चुनाव प्रचार का स्वरूप खासा अनूठा रहा। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार के नए तरीके अपनाए। उन्होंने पत्तों पर नाम लिखकर छात्रों तक संदेश पहुँचाया और डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग किया। इंस्टाग्राम रील, फेसबुक लाइव, ‘एक्स’ पोस्ट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए चुनावी संदेश व्यापक स्तर तक पहुँचाया गया।

आज सुबह 8 बजे से आचार संहिता के नियमों के तहत मैदान में प्रचार समाप्त हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर एबीवीपी का डिजिटल अभियान लगातार जारी है। डूसू चुनाव 18 सितंबर को संपन्न होंगे और परिणाम अगले दिन यानी 19 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।

एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव डीयू के छात्रों के लिए एक उत्सव है। हम सभी छात्रों से अपील करते हैं कि वे शत-प्रतिशत मतदान कर इस उत्सव को सफल बनाएं। हमें विश्वास है कि विद्यार्थियों का अपार समर्थन इस बार चारों एबीवीपी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाएगा और विश्वविद्यालय को एक सशक्त एवं प्रभावी छात्रसंघ मिलेगा।

Tuesday, 16 September 2025

छात्र कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध एबीवीपी का छात्रों का व्यापक समर्थन,चारों सीटों पर विजय निश्चित : आर्यन मान


नई दिल्ली, 16 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ कैंपस में व्यापक छात्र-संपर्क कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भारी संख्या में छात्रों की भागीदारी ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि एबीवीपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और संगठन के प्रति विद्यार्थियों का विश्वास और भी दृढ़ हुआ है।

एबीवीपी ने इस चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, खेल, रोजगार और महिला सशक्तिकरण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राथमिकता दी है। घोषणापत्र में रियायती मेट्रो पास, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, पिंक बूथ, फ्री वाई-फाई, दिव्यांग छात्रों हेतु छात्रवृत्ति, अनुदानित स्वास्थ्य बीमा, रोजगार मेले और 10,000 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप जैसी प्रमुख घोषणाएँ शामिल हैं।

घोषणापत्र में नए छात्रावासों का निर्माण, महिला छात्रावासों की अनिवार्य उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल व प्रत्येक 100 मीटर पर वाटर कूलर, ओपन जिम, मानसिक स्वास्थ्य हेतु काउंसलिंग सेशन व माइंडफुलनेस सेंटर, खेल सामग्री व प्रतियोगिताएँ, ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति, सब्सिडाइज्ड हेल्थ इंश्योरेंस, हेल्थ कार्ड, रिसर्च लैब की स्थापना, स्थायी डूसू कार्यालय की मांग, गर्ल्स कॉमन रूम, महिला सुरक्षा ऐप और आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे बिंदुओं को भी प्रमुखता से रखा गया है।

एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान ने कहा,"एबीवीपी के प्रबल और सक्षम नेतृत्व वाला डूसू हमेशा विद्यार्थियों का भरोसा रहा है। इस साल मेट्रो रियायत पास, खेल सामग्री की उपलब्धता, दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसबिलिटी ऑडिट और छात्रों को मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध कराना हमारे संकल्प का हिस्सा है। हम छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस बार हम चारों सीटों पर विजय दर्ज कर दिल्ली विश्वविद्यालय को वैश्विक पटल पर शीर्ष पर स्थापित करने का कार्य करेंगे।"

एबीवीपी की तरफ से उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद तंवर ने कहा,"अभाविप साल के 365 दिन छात्रों के साथ खड़ी रहती है, यही हमें अन्य संगठनों से अलग करती है। इस बार एबीवीपी छात्रों के हित को केंद्र में रखकर प्रभावी प्लेसमेंट सेल, जॉब फेयर, मुफ्त एआई टूल्स सर्टिफिकेशन, उद्यमिता कौशल केंद्र और इंटर्नशिप सहायता जैसे ठोस कदम उठाएगी। विद्यार्थियों के विश्वास से एबीवीपी चारों सीटों पर जीत प्राप्त करेगी।" एबीवीपी की तरफ से सचिव पद के प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने कहा,"एबीवीपी ने महिला सशक्तीकरण और सकारात्मक माहौल के लिए लगातार काम किया है। इस वर्ष सब्सिडाइज्ड हेल्थ इंश्योरेंस, हेल्थ कार्ड, ओपन जिम और हेल्थ वेलनेस सोसाइटी हमारी प्राथमिकताएँ हैं, जिनके लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। छात्रों का विश्वास हमारे साथ है और निश्चित रूप से हम इस बार केंद्रीय पैनल की सभी सीटों पर विजयी होंगे।"

एबीवीपी की तरफ से संयुक्त सचिव पद की प्रत्याशी दीपिका झा ने कहा,"छात्र हितों में निरंतर काम कर एबीवीपी ने विद्यार्थियों के मन पर एक सशक्त छाप छोड़ी है। महिला छात्रावास, पिंक बूथ, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, गर्ल्स कॉमन रूम, महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर और ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति जैसे विषय हमारे घोषणापत्र के केंद्र में हैं। निश्चित ही हम इस बार चारों सीटों पर जीत दर्ज कर छात्र कल्याण और विश्वविद्यालय की छवि को और मजबूत करेंगे।"

आइडेंटिटी फ़्लुडिटी डायलॉग पर कार्यशाला का आयोजन


नई दिल्ली, 16 सितंबर। डॉ भीम राव अम्बेडकर कॉलेज की जेंडर सेंसिटाइजेशन कमिटी ने आइडेंटिटी फ़्लुडिटी डायलॉग विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।एक्शन इंडिया की निदेशक डॉ कल्याणी विशेषज्ञ के तौर पर बुलायी गयी थीं। 

सेक्स और जेंडर में अंतर बताते हुए कल्याणी ने समझाया कि कैसे जेंडर एक बहती धारा है जिसमें कई रूप हो सकते हैं। स्त्रियोचित और पुरुषोचित गुण के आधार पर समाज में स्त्री-पुरुष में विभेद किया जाता है, इसको उदाहरणों से समझाया। खेलों के माध्यम से स्टूडेंट्स और शिक्षकों को शामिल करते हुए जेंडर पर व्यापक समझ का विकास किया। उन्होंने जेंडर तरलता को विस्तार से समझाया।एक क़दम आगे-एक क़दम पीछे जैसे खेल के माध्यम से समझाया कि कैसे जन्म के समय बेटा बेटी एक इंसान के तौर पर पैदा होते हैं लेकिन उम्र के साथ कैसे उन्हें औरत और मर्द में बदलते हुए उनके बीच खाई खोद दी जाती है। 

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सदा नन्द प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया।कॉलेज की जेंडर सेंसिटाइजेशन समिति की संयोजक प्रो.ऋचा चौधरी, प्रो सुनीता मालिक, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ ताराशंकर, डॉ रितु, डॉ उपेन्द्र उपस्थित रहे। जेंडर चैंपियन की पूरी टीम भी उपस्थित रही। कार्यशाला का संचालन डॉ दीपशिखा चौधरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मोनिका अहलावत ने किया।

विश्व आत्महत्या दिवस पर कार्यशाला का आयोजन


नई दिल्ली, 16 सितंबर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज, की काउंसलिंग समिति ने मनोवैज्ञानिक आघात की पहचान और उपचार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया ।कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक व शिक्षाविद डॉ. इतिशा नागर ने मानसिक स्वास्थ्य, आघात और आत्महत्या जैसे संवेदनशील विषयों पर विचार रखे। उन्होंने आत्महत्या और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े भ्रांतियों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। डॉ. इतिशा नागर ने आघात व तनाव से निपटने के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा की ।

कार्यशाला में नृत्य, शारीरिक गतिविधियों तथा सकारात्मक स्मृतियों को याद करने जैसे अभ्यास कराए गए, जिन्हें छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनाया। इससे आत्म-नियंत्रण, आत्मविश्वास और मानसिक संतुलन को बढ़ावा मिला। कार्यशाला का संयोजन  डॉ. सुनीता चाकी ने किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सदा नंद प्रसाद भी इस अवसर पर उपस्थित थे । डॉ. सीमा सोढ़ी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सेदारी की ।प्रो. अनीता श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।

Monday, 15 September 2025

डूसू चुनाव : छात्रों ने किया एबीवीपी प्रत्याशियों का पुरजोर समर्थन


नई दिल्ली, 15 सितंबर।  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का प्रचार अभियान आज भी डीयू के विभिन्न कॉलेजों में जारी रहा। इसी कड़ी में एबीवीपी के केंद्रीय पैनल के प्रत्याशी — अध्यक्ष पद पर आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी एवं संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा  ने नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और ऑफ-कैंपस के विभिन्न कॉलेजों में प्रचार-प्रसार किया।

प्रत्याशियों द्वारा आयुर्वेदिक यूनानी तिब्बिया कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, दयाल सिंह कॉलेज, साउथ कैंपस, रामानुजन कॉलेज, केशव महाविद्यालय, देशबंधु कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, आर्यभट्ट कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, श्यामलाल कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज सहित विश्वविद्यालय से संबद्ध अन्य कॉलेजों का दौरा किया गया। इस दौरान प्रत्याशियों ने छात्रों से कॉलेज में आ रही समस्याओं पर चर्चा की और आगामी छात्रसंघ चुनाव के मद्देनज़र अपना घोषणापत्र उनके समक्ष प्रस्तुत किया।

एबीवीपी से डूसू अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान ने कहा कि हमें कैंपस परिसरों में छात्रों का अथाह प्यार मिल रहा है। पूर्व में एबीवीपी-नीत डूसू पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हम छात्रों के बीच जा रहे हैं। चाहे यू-स्पेशल बस की शुरुआत हो या कॉलेज में आईसीसी का सुचारू संचालन — ऐसे तमाम मुद्दों पर छात्र हमारे साथ खड़े हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी छात्रसंघ चुनाव में छात्र एबीवीपी के 3-1-3-4 बैलट नंबर पर भरोसा जताएंगे और हमारी जीत सुनिश्चित करेंगे।

एबीवीपी से उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद तंवर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है जो वर्ष के 365 दिन छात्रहितों की बात करता है। यही एबीवीपी को अन्य संगठनों से अलग करता है। इस वर्ष एबीवीपी यूनिवर्सिटी हेल्थ कार्ड, ओपन जिम, सब्सिडाइज्ड स्वास्थ्य बीमा और जॉब मेला जैसे विषयों पर कार्य करने वाली है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार एबीवीपी के पक्ष में जनमत आएगा और केंद्रीय पैनल की सभी सीटों पर एबीवीपी विजय प्राप्त करेगी।

एबीवीपी से सचिव पद के प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने कहा कि एबीवीपी ने हाल ही में नॉर्थ कैंपस के कला संकाय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन से अपनी मांगे मनवाईं। यही एबीवीपी की विशेषता है कि यह पूरे वर्ष जमीन पर सक्रिय रहती है, केवल रील पर नहीं। इस वर्ष एबीवीपी विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट, 10 हजार से अधिक इंटर्नशिप, मुफ्त AI टूल्स सर्टिफिकेशन प्रोग्राम और चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए रिसर्च पेपर लेखन में सुविधा जैसे मुद्दों पर कार्य करेगी। मुझे विश्वास है कि इस बार हमारा पैनल भारी मतों से विजयी होगा और डीयू के इतिहास में नया अध्याय लिखेगा।

एबीवीपी से संयुक्त सचिव पद की प्रत्याशी दीपिका झा ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में मुझे छात्राओं का स्नेह और समर्थन मिल रहा है, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं। मैं कई महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करना चाहती हूं — जैसे प्रत्येक कॉलेज में महिला छात्रावास की व्यवस्था, पैड वेंडिंग मशीन की उपलब्धता, स्थायी रूप से महिला स्त्री-विशेषज्ञ की तैनाती, सभी छात्राओं के लिए एनसीसी की उपलब्धता, ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति, गर्ल्स कॉमन रूम की उचित व्यवस्था और सभी कॉलेजों के बाहर पिंक बूथ की स्थापना। मुझे पूरा विश्वास है कि इस वर्ष हम चारों सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे।

Sunday, 14 September 2025

डूसू चुनाव में एबीवीपी ने चलाया प्रचार अभियान


नई दिल्ली, 14 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का प्रचार अभियान रविवार को भी ज़ोरदार तरीके से जारी रहा। इसी कड़ी में एबीवीपी के केंद्रीय पैनल के प्रत्याशी—अध्यक्ष पद पर आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी एवं संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने नॉर्थ से लेकर साउथ कैंपस तक के पेइंग गेस्ट हाउस (पीजी) और छात्रावासों में डोर-टू-डोर प्रचार किया।

एबीवीपी ने मुखर्जी नगर, कमला नगर, मल्कागंज, सत्य निकेतन, नारायणा विहार, लक्ष्मी नगर, मालवीय नगर, अलीपुर, राजौरी गार्डन और लाजपत नगर जैसे क्षेत्रों में स्थित सैकड़ों पीजी और छात्रावासों में छात्रों से संपर्क किया। 5-10 कार्यकर्ताओं के छोटे समूहों में अभियान चलाते हुए एबीवीपी ने विद्यार्थियों को अपने एजेंडे से अवगत कराया, संकल्प पत्र साझा किया और छात्रसंघ चुनाव के मतदान में समर्थन की अपील की। इस दौरान केंद्रीय पैनल के प्रत्याशियों को छात्रों से व्यापक समर्थन और स्नेह प्राप्त हुआ। एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का हर छात्र एबीवीपी परिवार का हिस्सा है। इसी क्रम में हमारे प्रत्याशी विद्यार्थियों से उनके पीजी और छात्रावासों में जाकर मिल रहे हैं एवं अपना घोषणापत्र साझा कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि 18 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में डीयू के छात्र अपना कीमती मत और भरोसा विद्यार्थी परिषद पर जताएंगे और हमें चारों सीटों पर विजयी बनाएंगे।

ABVP देगी 10000 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप व स्वास्थ्य बीमा


नई दिल्ली, 13 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव हेतु अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है | अभाविप ने 5 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सुझावों पर गहनता से विचार कर अपना घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी किया। इस घोषणापत्र में अभाविप ने शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य के साथ- साथ खेल और रोजगार से सम्बन्धित विषयों को प्रमुखता से स्थान दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा घोषणापत्र जारी करने हेतु आयोजित इस पत्रकार वार्ता में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी, राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शिवांगी खरवाल ,दिल्ली प्रदेश प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी आर्यन मान , उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद तंवर , सचिव पद प्रत्याशी कुणाल चौधरी , सह-सचिव पद प्रत्याशी दीपिका झा की उपस्थिति रहीं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) के निमित्त जारी किए गए घोषणा-पत्र (मैनिफेस्टो) में छात्रों हेतु अनुदानित स्वास्थ्य बीमा, विभिन्न महाविद्यालयों में पंजीकृत शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सोसाइटी के बजट में वृद्धि, खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए खेल सामग्री एवं समुचित आहार की उपलब्धता का सुनिश्चितीकरण, परिसरों को दिव्यांग छात्रों के अनुकूल बनाने हेतु एक्सेसबिलिटी ऑडिट की व्यवस्था, विश्वविद्यालय के छात्रों को निःशुल्क हाइ स्पीड Wi-Fi की सुलभता, छात्रों हेतु नए छात्रावासों का निर्माण , चतुर्थ वर्ष के शोध विद्यार्थियों हेतु शोध सुविधाओं एवं विद्यार्थी निधि की उपलब्धता, निर्धारित समयसीमा के भीतर परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा की व्यवस्था, उत्तरी और दक्षिणी परिसर की भांति पूर्वी और पश्चिमी परिसर को प्रोत्साहन देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर एबीवीपी के नेतृत्व वाली DUSU ने इनके क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्धता प्रकट की | 

अपने घोषणापत्र में एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों हेतु छात्र मार्ग संवाद का आयोजन, नए छात्रावासों का निर्माण, प्रत्येक कॉलेजों में महिला छात्रावासों की अनिवार्य उपलब्धता एवं स्वच्छता पर विशेष जोर, विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए शिक्षणेत्तर गतिविधियों और सोसाइटी की स्थापना, सभी कॉलेजों और छात्रावासों में निःशुल्क हाइ स्पीड Wi-Fi की उपलब्धता, सभी कॉलेजों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं छात्र मार्ग पर प्रति 100 मीटर पर वाटर कूलर उपलब्धता, छात्रों में बढ़ते मानसिक तनाव एवं अवसाद के दृष्टिगत समय- समय पर काउंसिलिंग सेशन का आयोजन एवं माइंडफुलनेस सेंटर की स्थापना, सेंट्रल रिसर्च लैब की स्थापना, एकेडमिक काउंसिल में छात्रों का प्रतिनिधित्व, DU के दस हजार से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न सरकारी - गैरसरकारी संगठनों में इंटर्नशिप प्रदान करने , MOOC प्लेटफॉर्म का प्रभावी प्रयोग, नेट परीक्षा के लिए विशेष विभागीय कक्षाओं का संचालन, क्षेत्रीय भाषाओं में नोट्स और पाठ्य सामग्री की उपलब्धता, एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रभावी क्रियान्वयन, लैंगिक संवेदीकरण कैंप का आयोजन, ट्रांसजेंडर छात्रों हेतु विशेष छात्रवृत्ति की व्यवस्था, महिला सुरक्षा हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन , पिंक बूथ की स्थापना, महिला सुरक्षा हेतु मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग , महिला छात्रावासों के आसपास PCR वैन की पेट्रोलिंग, स्थायी DUSU कार्यालय की मांग, ICC चुनाव का आयोजन, गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था, सब्सिडाइज हेल्थ इंश्योरेंस की उपलब्धता, हेल्थ कार्ड की उपलब्धता, सभी कॉलेजों में ओपेन जिम की व्यवस्था, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधा, हेल्थ वेलनेस सोसाइटी की स्थापना, खेल सामग्री एवं खेल सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता और प्रतियोगिताओं का आयोजन, EARN WHILE LEARN का संचालन, दिव्यांग छात्रों हेतु विशेष छात्रवृत्ति, आधिकारिक सूचनाओं का डिजिटल माध्यम में भी प्रसारण, रैंप की व्यवस्था, दिव्यांग छात्रों हेतु विशेष शौचालय की व्यवस्था, निःशुल्क AI प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन, रोजगार मेले का आयोजन आदि बिंदुओं पर प्राथमिकता से काम करने की बात की | 

अभाविप के नेतृत्व में डूसू के निर्वाचित पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों हेतु यू-स्पेशल बस का संचालन, नए महिला छात्रावास के निर्माण हेतु स्वीकृति, छात्र गतिविधि केंद्र बनाने की अनुमति और स्थान का भूमि-पूजन, इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन के साथ अन्य मूलभूत समस्याओं के निवारण एवं महिला सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु गत वर्षों में निरंतर कार्य किया है जिस कारण एबीवीपी के प्रति छात्रों का विश्वास और दृढ़ हुआ है। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का घोषणा पत्र दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के वास्तविक मुद्दों को रेखांकित करने वाला है । छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है यह सोच एबीवीपी के घोषणापत्र में परिलक्षित हो रही हैं| प्रवेश, परिसर, पाठ्यक्रम, परीक्षा, परिणाम पर आधारित परिषद के घोषणापत्र में रियायती मेट्रो पास, दिव्यांगों तथा छात्राओं के मुद्दों को अभाविप के घोषणा पत्र में प्रमुखता से स्थान मिला है यह दर्शाता है कि विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व वाला DUSU वर्ष के 365 दिन छात्रों के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित है । अभाविप अपने इस छात्रहितकारी घोषणा पत्र के मुद्दों को डीयू छात्र-छात्राओं के बीच आगामी प्रचार के दिनों में प्रमुखता से ले जाएगी।

एबीवीपी पैनल से डूसू में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान ने कहा कि एबीवीपी के प्रबल और सक्षम नेतृत्व वाला डूसू हमेशा विद्यार्थियों का भरोसा रहा है। इस साल  खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए खेल सामग्री एवं समुचित आहार की उपलब्धता का सुनिश्चितीकरण, परिसरों को दिव्यांग छात्रों के अनुकूल बनाने हेतु एक्सेसबिलिटी ऑडिट की व्यवस्था, विश्वविद्यालय के छात्रों को निःशुल्क Wi-Fi की सुलभता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करते हुए डीयू को वैश्विक पटल पर शीर्ष पर स्थापित करने का कार्य करेंगे। एबीवीपी पैनल से डूसू में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद तंवर ने कहा कि अभाविप कैंपस में पढ़ रहे विद्याथियों हेतु साल के 365 दिन सक्रिय रहती है यहीं एबीवीपी को उन छात्र संगठनों से अलग करती है जो केवल चुनाव के समय सक्रिय होते है । एबीवीपी इस वर्ष प्रभावी प्लेसमेंट सेल, जॉब फेयर व इंटर्नशिप सहायता ,मुफ्त AI टूल्स सर्टिफिकेशन प्रोग्राम,उद्यमिता कौशल केंद्र के माध्यम से छात्रों के लिए कार्य करने वाली है | विद्यार्थियों में अभाविप के प्रति प्रबल विश्वास से निश्चित ही अभाविप इस वर्ष चारों सीटों पर विजयी होगी।

एबीवीपी पैनल से डूसू में सचिव पद के प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने कहा कि एबीवीपी के सक्षम छात्र नेतृत्व ने गत वर्षों में डीयू में सकारात्मक माहौल बन सके इस हेतु निरंतर कार्य किया है और महिला सशक्तीकरण के लिए यथासंभव प्रयास किए हैं। इस वर्ष सब्सिडाइज्ड स्वास्थ्य बीमा ,  यूनिवर्सिटी हेल्थ कार्ड की सुविधा,  कॉलेजों में ओपन जिम,  स्वास्थ्य वेलनेस सोसाइटी की स्थापना जैसे विषयों पर एबीवीपी कार्य करने वाली है। हमें पूर्ण विश्वास है कि निश्चित ही इस वर्ष अभाविप के पक्ष में जनमत आता हुआ दिखाई देगा और केंद्रीय पैनल में सभी सीटों पर एबीवीपी काबिज होगी। एबीवीपी पैनल से डूसू में संयुक्त-सचिव पद की प्रत्याशी दीपिका झा ने कहा कि छात्र हितों में निरंतर कार्य कर अभाविप ने डीयू में विद्यार्थियों के मनःपटल पर एक प्रभावी छाप छोड़ी है। प्रत्येक कॉलेज में महिला छात्रावास की व्यवस्था, परिसरों में पिंक बूथ एवं महिला सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की उपलब्धता, स्थायी रूप से महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती, गर्ल्स कॉमन रूम , सभी छात्राओं के लिए एनसीसी उपलब्ध कराना, लैंगिक समानता एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शिविरों का संचालन, ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति जैसे आवश्यक एवं संवेदनशील विषयों पर एबीवीपी का नेतृत्व साल भर काम करते हुए विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय की छवि को और सशक्त बनने का कार्य करेगा।