Wednesday, 13 August 2025

स्वच्छ भारत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


नई दिल्ली, 13 अगस्त। दिल्ली सरकार के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान के आठवें दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर चित्रकला, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। स्वच्छ भारत अभियान में कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उत्तर-पूर्वी जिले की जिलाधिकारी, सुश्री बरिया मंसूर, और कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर सदा नंद प्रसाद, की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सदा नंद प्रसाद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस साल "साफ और स्वच्छ दिल्ली" का लक्ष्य रखा है और इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ मिलकर पूरे महीने का शेड्यूल तैयार किया गया है, जिसमें एनएसएस, एनसीसी, स्टूडेंट यूनियन और कॉलेज के सभी छात्र शामिल हैं। प्राचार्य ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों में इस अभियान का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है और वे स्वच्छता को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिलाधिकारी सुश्री बरिया मंसूर ने अभियान की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य उत्तरी-पूर्वी दिल्ली को कचरा मुक्त बनाना है।

स्वच्छ भारत अभियान के संयोजक प्रोफेसर रामप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि 1 अगस्त से चल रहे इस स्वच्छता अभियान से छात्रों में साफ-सफाई के प्रति काफी जागरूकता आई है। उन्होंने कहा कि पेंटिंग और नाटक जैसे माध्यमों से छात्रों को स्वच्छ रहने की सीख देने का प्रयास किया जा रहा है, और इसे लेकर विद्यार्थियों में बहुत उत्साह है। 

इस अभियान में ‘एक पेड़ मां के नाम’, चित्रकला प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। संस्कृति समिति की संयोजक प्रोफेसर चित्रा रानी के मार्गदर्शन में चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी आबंटित किए गए। इस अवसर पर लगभग 150 विद्यार्थियों व शिक्षकों  ने स्वच्छता की शपथ ली। स्वच्छता की शपथ प्रोफेसर तुष्टि भारद्वाज द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के सैकड़ो शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment