Monday 24 April 2023

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में ज्ञान उत्सव 2080 आयोजन

 
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास महाकौशल प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में 22, 23 अप्रैल 2023 को ज्ञान उत्सव 2080 का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें जबलपुर, डिंडोरी, सतना, सागर आदि के जिलों के महाविद्यालय, विद्यालय, राजकीय शिक्षक शिक्षा संस्थानो ने सक्रीय सहभागिता की।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद राकेश सिंह, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के क्षेत्रीय संयोजक श्री अशोक कड़ेल अध्यक्ष मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, पर्यावरण के राष्ट्रीय संयोजक संजय स्वामी, स्वामी विवेकानंद विश्विद्यालय के कुलाधिपति डा

अजय तिवारी, क्षेत्र के विधायक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र तथा अनेक प्राचार्य, आचार्य, निदेशक उपस्थित रहे तथा विभिन्न विषयों पर अपने वक्तव्य दिए। ज्ञानोत्सव में विभिन्न संस्थानों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में अपने संस्थाओं में किए जा रहे नवोन्मेष को विभिन्न मॉडलों के द्वारा एक प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत किया जिसका अवलोकन सैकड़ों विद्यार्थियों शिक्षकों ने किया।

No comments:

Post a Comment