Tuesday 30 April 2024

विशेष वर्ग की पत्रकारिता का दौर समाप्त : हर्षवर्धन त्रिपाठी

करूणा नयन चतुर्वेदी 


नई दिल्ली, 30 अप्रैल। दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया इंटर्नशिप 2.0 ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीपा प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने वरिष्ठ पत्रकार, विचारक व चिंतक माननीय हर्षवर्धन त्रिपाठी और विशिष्ठ अतिथि, एबीवीपी के राष्ट्रिय सह संगठन मंत्री माननीय प्रफुल्लअकांत जी की गरिमामयी उपस्थित रही।  

त्रिपाठी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि एबीवीपी और छात्र संघ का यह प्रयोग काफ़ी रचनात्मक और सरहनीय है। इससे छात्रों को विश्वविध्यालय के स्तर पर काफ़ी सहूलियत और मदद मिलेगी। इस इंटर्नशिप छात्र बहुत कुछ व्यावहारिक स्तर पर सीखेंगे है। उन्होंने कहा कि अब संपादकीय मठाधीशों का दौर समाप्त हो गया है। आज के पत्रकार को मल्टीटैलेंटेड होना जरूरी है। इसके साथ ही पत्रकार को विचारवान होना भी जरूरी है। क्योंकि विचार आपको सकारात्मक रखते हैं। अगर आपकी पत्रकारिता में दम होगी तो आपको कोई समस्या नहीं होगी। आप के पास अच्छा कंटेन्ट होना चाहिए। 

विशिष्ठ अतिथि माननीय प्रफुल्लअकांत जी  ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जब देश अपने अमृतकाल में है, तो हमें समस्या नहीं, बल्कि उसका समाधान दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता डरपोंकों का काम नहीं है। पहले सुविधा कम थी आज पटकारिता केलिए सुविधाएं बहुत हैं। समाचार के लिए पत्रकारों को बहुत परिश्रम करना पड़ता था। लेकिन आज हम जैसे-जैसे  आगे बढ़ रहे हैं, हमारा देश भी बदल रहा है। 

कार्यक्रम और मंच संचालन शेखर सुमन जी और खुशी बहन प्रजापति ने किया। वहीं कार्यक्रम और इंटर्नशिप की रूपरेखा पर एबीवीपी के राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह जी ने प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रांत-संगठन मंत्री माननीय रामकुमार जी,  सह-संगठन मंत्री माननीय विपिन उनियाल जी, प्रांत माननीय मंत्री हर्ष अत्रि जी, राष्ट्रिय मंत्री शिवांगी बहन खरवाल, डूसू अध्यक्ष माननीय तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता बहन, सह सचिव माननीय सचिन बैसला, प्रो संजय बघेल डॉ सुभाष गौतम, डॉ मोनिका शर्मा, संस्कृति मिश्रा, संकल्प मिश्रा आदि लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment