Monday, 30 December 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की कार्यकारी परिषद के चुनाव में एबीवीपी को मिला स्पष्ट बहुमत, कुल 11 में से 6 सीटों पर दर्ज की जीत


 नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की कार्यकारी परिषद का चुनाव आज संपन्न हुआ जिसमें कुल 11 में से 6 पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। कुल 135 प्रतिनिधियों ने इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया जिनमें 103 प्रतिनिधियों ने अभाविप समर्थित प्रत्याशियों पर अपनी पहली पसंद की मुहर लगायी।

उल्लेखनीय हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के केंद्रीय पैनल में उपाध्यक्ष व सचिव पद पर भी अभाविप ने बड़ी जीत दर्ज की थी। आज कार्यकारी परिषद के चुनावी परिणाम ने एबीवीपी की कैंपस में सक्रियता व सांगठनिक कौशल का परिचय दिया है। ध्यातव्य हो कि डूसू व कॉलेज छात्रसंघ में जो अध्यक्ष व केंद्रीय पार्षद होते हैं वह  कार्यकारी पार्षदों को चुनते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा कि,एबीवीपी व डूसू छात्रों के मुद्दों पर हमेशा से काम करते आ रहा है। आज सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों ने भी इ.सी. चुनाव में एबीवीपी को ही चुना एवं बहुमत दिया है। जैसे ही इ.सी. के निर्वाचित सदस्य अपना पदभार ग्रहण करते हैं वैसे ही हम और सक्रियता से छात्र हितों में कार्य करेंगे। इस जीत के लिए समस्त छात्रों का आभार।

एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एबीवीपी छात्रों के मुद्दों पर सदैव सक्रिय है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के एबीवीपी पदाधिकारी छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर पहले से ही काम शुरू कर चुके हैं। हॉस्टल, मेट्रो पास, कैंपस में बस की फ्री सेवा इन सब मुद्दों पर हम प्रशासन से सतत् संवाद में बने हुए हैं, निश्चित ही अभाविप नेतृत्वित दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारी परिषद से डूसू को अधिक शक्ति मिलेगी। इ.सी. चुनाव में अभाविप की इस जीत और बहुमत पर मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को आभार व्यक्त करता हूँ।

No comments:

Post a Comment