Sunday, 8 December 2024

डीडीसीए अध्यक्ष हेतु रोहन जेटली को समर्थन


आज कड़कड़डूमा स्थित हॉलमार्क बैंक्वेट हॉल में डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली, डॉ सीके खन्ना, रविंदर मनचंदा, एडवोकेट भारत गौड़ की अध्यक्षता में डीडीसीए मेंबर्स का स्नेहिल भोज आयोजित किया गया। जिसमें 500 से ज़्यादा डीडीसीए मेंबर्स ने भाग लिया और अपना बहुमूल्य समर्थन और वोट देने का आश्वासन रोहन जेटली पैनल को दिया। पैनल में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पुत्र 

 (PANNEL)

अध्यक्ष पद पर रोहन जेटली बैलट नंबर 2, 

उपाध्यक्ष पद पर सुश्री शिखा कुमार बैलट नंबर 2, 

सेक्रेटरी पद पर अशोक शर्मा "मामा" बैलट नंबर 1, 

ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर अमित ग्रोवर बैलट नंबर 2, 

कोषाध्यक्ष पद पर हरीश सिंगला बैलेट 2 और

7 डायरेक्टर पद पर 

आनंद वर्मा बैलट नंबर 2

मंजीत सिंह बैलट नंबर 7

नवदीप मल्होत्रा बैलट नंबर 8

एडवोकेट श्याम शर्मा बैलट नंबर 19

तुषार सहगल बैलट नंबर 23

विकास कत्याल बैलट नंबर 24

विक्रम कोहली बैलट नंबर 25

जिनके समर्थन में आज भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार अरविंदर सिंह लवली, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, विधायक अनिल बाजपेई, पूर्व विधायक चौधरी नसीब सिंह,भाजपा शाहदरा ज़िला प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़, पार्षद डॉ मोनिका पंत सहित डॉ सीके खन्ना, रविंदर मनचंदा  के साथ 500 से ज्यादा डीडीसीए मेंबर्स ने वार्तालाप किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा जिस तरह 10 वर्षों में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार में किसी भी मंत्री पर कोई भ्रष्टचार का आरोप नहीं है उसी प्रकार वर्तमान डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली पर भी कोई भ्रष्टचार का आरोप नहीं है और उन्होंने दिल्ली क्रिकेट को प्राथमिकता देकर आगे बढ़ाया है और दिल्ली प्रीमियर लीग करा कर नए ऊर्जावान युवा खिलाड़ियों को मौका मिला इसलिए उन्हें और उनके पैनल को वोट देकर बाहरी बहुत से जिताएं। सरदार अरविंदर सिंह लवली ने सभी मेंबर्स को आह्वान किया कि इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण में उन्होंने अरुण जेटली की तरह ही पैशन के साथ एक उत्कृष्ट स्टेडियम का निर्माण किया है।

*श्री रोहन अरुण जेटली ने अपने पूरे पैनल का परिचय सभी मेम्बर्स से कराया और अपने विकास कार्यों को सभी मेंबर्स को बताया कि अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19, के मैचेज के साथ दिल्ली प्रीमियर लीग करा कर दिल्ली के युवा खिलाड़ियों (टेलेंट हंट)को एक सुनहरे भविष्य का अवसर प्रदान किया, डीडीसीए में मैंबर्स और खिलाड़ियों के लिए इंटर नैशनल स्टैंडर्ड के जिम का निर्माण कराया,50,000 लोगों के बैठने के लिए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड स्टेडियम led लाइट्स के साथ डे एंड नाइट मैचेज के लिए अपग्रेड कराया। सभी मेंबर्स को 2 फ्री पास के साथ वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ आधुनिक शौचालय निर्माण, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की पिचें और प्लेयर्स के लिए वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर और खेलने की सुविधा दी है और जब रोहन जेटली ने डीडीसीए की जिम्मेवारी ली तब एसोसिएशन के पास केवल 85लाख रुपए थे और देनदारी कुछ करोड़ की थीं और आज डीडीसीए के पास रोहन जेटली के नेतृत्व में 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट हैं और सभी देनदारी जो क्लब्स की थीं चुका दी गई हैं और केंद्र सरकार से बात करके दिल्ली में एक और वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर से युक्त 80,000 सीटिंग कैपिसिटी का स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। साथ ही क्लब में मैंबर्स के लिए हर शनिवार तंबोला आयोजित होता हैं। अपने पुराने चुनावी वादा रेस्टोरेंट और बार क्लब में खुलवाया गया है और प्लेयर्स वेलफेयर फंड भी जारी किया है। उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और सभी डीडीसीए मेंबर्स से उनके पूरे पैनल को वोट देकर जिताने का आग्रह किया।

No comments:

Post a Comment