Saturday, 29 March 2025

अभाविप नवरात्रि में प्रतिभाशाली छात्राओं को देगा छात्रवृत्ति

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। अभाविप नीत दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने नवरात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की है। अभाविप नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के इस पहल के तहत कुल ₹99,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिसमें नवरात्रि के प्रत्येक दिन एक छात्रा को ₹11,000 की राशि प्रदान कि जाएगी।

अभाविप नीत डूसू की यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। छात्रवृत्ति उन छात्राओं को प्रदान की जाएगी जिन्होंने विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं और समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस छात्रवृत्ति हेतु चयन प्रक्रिया में छात्राओं की शैक्षणिक योग्यता, नेतृत्व क्षमता और उनकी प्रतिभा को ध्यान में रखा जाएगा। ये छात्रवृत्तियां शैक्षणिक क्षेत्र, खेल, एनसीसी, नृत्य, गायन, वाद-विवाद/क्विज़, साहित्यिक लेखन, चित्रकला जैसे क्षेत्रों की छात्राओं और विशेष रूप से दिव्यांग(PWD) छात्राओं को प्रदान की जाएगी। 

अब तक सैकड़ों छात्राओं ने इस छात्रवृति के लिए आवेदन किया है। इस छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रकिया बेहद सरल है। गूगल फॉर्म के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली अभिलाषी छात्राएं अपनी उपलब्धियों के प्रमाणपत्रों को 31 मार्च तक अभाविप नीत डूसू को भेज सकती हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की सचिव मित्रविंदा करणवाल ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन उपलक्ष्य पर हमें छात्राओं की असाधारण उपलब्धियों को पहचानने और सम्मानित करने का अवसर मिल रहा है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। ये छात्रवृत्तियां विश्वविद्यालय समुदाय में महिला सशक्तिकरण और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा,"हम मानते हैं कि शिक्षा छात्रों की क्षमता को उजागर करने की कुंजी है, और हम उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन और समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस क्रम में हमने छात्राशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए नवरात्रि के शुभ अवसर पर उन्हें छात्रवृत्ति से सम्मानित करने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment