Thursday, 3 April 2025

नव हिन्द स्कूल में यज्ञ के साथ नए सत्र का शुभारंभ


नई दिल्ली, 3 अप्रैल। नई रोहतक रोड स्थित नव हिन्द स्कूल में शिक्षा सत्र 2025-26 का शुभारंभ वैदिक रीति से यज्ञ के साथ किया गया। इस पवित्र आयोजन में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा खर्बंदा सहित सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। यज्ञ के माध्यम से विद्यालय प्रांगण को शुद्ध एवं सकारात्मक ऊर्जा से भरते हुए, सभी ने मिलकर नवीन सत्र के सफल संचालन की प्रार्थना की। इसके पश्चात् छात्रों एवं शिक्षकों ने निष्ठा, ईमानदारी, अनुशासन एवं उत्कृष्ट शिक्षा का संकल्प लिया।

प्रधानाचार्या सीमा खर्बंदा ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को संस्कारों और मूल्यों से संवारने का माध्यम है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम, संयम और आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने नए सत्र में श्रेष्ठ उपलब्धियाँ हासिल करने और विद्यालय को गौरव दिलाने का संकल्प लिया। इस शुभ अवसर पर सभी ने यज्ञ की दिव्य आहुति के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment