नई दिल्ली, 13 सितंबर। डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज व दिल्ली विश्वविद्यालय के तत्वावधान में "ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस" पहल के अंतर्गत स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए रैली व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह के निर्देशन में एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में रैली निकालकर विद्यार्थियों को स्वच्छ कैंपस व हरित कैंपस के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय चेयरपर्सन प्रोे. पंकज त्यागी के साथ प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद उपस्थित रहें। कार्यक्रम में पौधा रोपण कर प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।
"ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस" पहल के तहत एनसीसी व एनएसएस को संयुक्त रूप से एकीकृत कर महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को सतत विकास, स्वचछता और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय चेयरपर्सन प्रोे. पंकज त्यागी ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वच्छता का महत्वा समझना आवश्यक है। कार्यक्रम की सार्थकता पर उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के खतरों के बीच पर्यावरण का बचाया जाना हमारी प्रथमिकता होनी चाहिए और ऐसी रैलियों व प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की चेतना आएगी। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने कहा कि महाविद्यालय सदैव अपने विद्यार्थियों को स्वच्छ परिसर की प्रेरणा देता रहा है और उन्हें जागरुक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन करता रहा है। एनसीसी कैडेटों व एनएसएस स्वयंसेवियों के सहयोग से महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करने में सफलता मिलती है, उन्होंने बताया। महाविद्यालय एनएसएस इकाई के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अवतार सिंह ने भी पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उत्साह को बेहतर भविष्य की नींव माना।
कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और न केवल महाविद्यालय परिसर बल्कि पूरे देश को स्वच्छ व हरित बनाने के संकल्प के साथ कार्य किया। ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस विषय पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह, प्रॉक्टर प्रो. मनोज कुमार सिंह, एनसीसी समन्वयक मेजर (प्रो.) संजय कुमार, एनएसएस समन्वयक प्रों नरेंद्र कुमार बिश्नोई और महाविद्यालय एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट (प्रो.) राजबीर वत्स के नेतृत्व में इस जागरुकता पूर्ण सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment