Sunday, 14 September 2025

डूसू चुनाव में एबीवीपी ने चलाया प्रचार अभियान


नई दिल्ली, 14 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का प्रचार अभियान रविवार को भी ज़ोरदार तरीके से जारी रहा। इसी कड़ी में एबीवीपी के केंद्रीय पैनल के प्रत्याशी—अध्यक्ष पद पर आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी एवं संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने नॉर्थ से लेकर साउथ कैंपस तक के पेइंग गेस्ट हाउस (पीजी) और छात्रावासों में डोर-टू-डोर प्रचार किया।

एबीवीपी ने मुखर्जी नगर, कमला नगर, मल्कागंज, सत्य निकेतन, नारायणा विहार, लक्ष्मी नगर, मालवीय नगर, अलीपुर, राजौरी गार्डन और लाजपत नगर जैसे क्षेत्रों में स्थित सैकड़ों पीजी और छात्रावासों में छात्रों से संपर्क किया। 5-10 कार्यकर्ताओं के छोटे समूहों में अभियान चलाते हुए एबीवीपी ने विद्यार्थियों को अपने एजेंडे से अवगत कराया, संकल्प पत्र साझा किया और छात्रसंघ चुनाव के मतदान में समर्थन की अपील की। इस दौरान केंद्रीय पैनल के प्रत्याशियों को छात्रों से व्यापक समर्थन और स्नेह प्राप्त हुआ। एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का हर छात्र एबीवीपी परिवार का हिस्सा है। इसी क्रम में हमारे प्रत्याशी विद्यार्थियों से उनके पीजी और छात्रावासों में जाकर मिल रहे हैं एवं अपना घोषणापत्र साझा कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि 18 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में डीयू के छात्र अपना कीमती मत और भरोसा विद्यार्थी परिषद पर जताएंगे और हमें चारों सीटों पर विजयी बनाएंगे।

No comments:

Post a Comment