Sunday, 7 September 2025

डीयू के कॉलेजों की छात्राओं से एबीवीपी का संवाद


नई दिल्ली, 7 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर एबीवीपी का प्रचार अभियान लगातार जारी है। एबीवीपी के संभावित प्रत्याशी छात्राओं के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेज में जाकर वहाँ की छात्राओं से संवाद कर उनके मुद्दों को सुन रहे हैं। इसी क्रम में एबीवीपी के संभावित प्रत्याशियों ने अदिति महाविद्यालय, मिरांडा हाउस, विवेकानंद कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, राजधानी कॉलेज सहित विश्वविद्यालय से संबद्ध अन्य कॉलेजों की छात्राओं से छात्रावासों में बातचीत की, उनकी समस्याएँ जानीं और डूसू चुनाव के लिए उनके सुझाव लिए। साथ ही एबीवीपी द्वारा छात्राओं को ध्यान में रखकर किए गए विभिन्न कार्यों से अवगत कराया।

ध्यातव्य है कि देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्राओं को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहीं आंतरिक शिकायत समिति से संबंधित दिक़्क़तें हैं, तो कहीं गर्ल्स कॉमन रूम की कमी; किसी कॉलेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन न होने की समस्या है तो कहीं अन्य सुविधाओं का अभाव। पिछले वर्षों में एबीवीपी और एबीवीपी नीत डूसू ने इन समस्याओं के समाधान हेतु लगातार संघर्ष किया है। जिसके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय प्रशासन ने एबीवीपी की मांगों के आधार पर आंतरिक शिकायत समिति के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए एक समिति गठित की और कई कॉलेजों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें भी स्थापित करवाई साथ ही साथ छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु एबीवीपी की अन्य मांगें भी मानी।

एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि हमारा  मानना है कि किसी भी विश्वविद्यालय की प्रगति तभी संभव है जब उसकी छात्राएँ सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त हों। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं के सामने आंतरिक शिकायत समिति से लेकर बुनियादी सुविधाओं की कमी तक अनेक चुनौतियाँ हैं। एबीवीपी ने अतीत में भी इन समस्याओं को समाधान की दिशा दी है और भविष्य में भी हम छात्राओं की हर समस्या के समाधान के लिए विशेष प्रयास करते रहेंगे। हमारे लिए छात्राओं के अधिकारों की रक्षा हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता है। हम दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रत्येक छात्रा से आह्वान करते हैं कि वे निर्भीक होकर अपनी समस्याएँ हमारे सामने रखें जिसके लिए हम आगे कार्य कर सकें।

वही एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि एबीवीपी हमेशा से छात्राओं के मुद्दों को प्राथमिकता देती आई है। चाहे वह आईसीसी के पूर्ण कार्यान्वयन का विषय हो, छात्राओं की सुरक्षा के लिए कॉलेज परिसरों की परिधि में “वामिका" पुलिस वैन चलवाने की पहल हो, या फिर नवरात्र के नौ दिनों में अलग-अलग छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनका प्रोत्साहन करना हो – अभाविप ने सदैव छात्राओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इस वर्ष भी हम छात्राओं के मुद्दों को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए हम विभिन्न कॉलेजों में जाकर छात्राओं से संवाद कर छात्राओं की प्राथमिकता वाले अपने एजेंडे को दिशा देंगे।

No comments:

Post a Comment