Monday, 6 October 2014

खालसा महाविद्यालय में छात्र प्रतियोगिता का सफल आयोजन


बिपिन बिहारी दुबे  
1 अक्टूबर 2014 को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरू नानक देव खालसा कॉलेज में अंतर महाविद्यालय क्वीज और डिबेट प्रतियोगिताद प्रखर-2014 का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की डिबेटिंग और क्विजिंग सोसायटी वेदांग ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि , कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ मनमोहन कौर ने दीप प्रज्वलित कर किया । डॉ कौर ने प्रतिभागियों को शुभकामनाए देने के साथ -साथ अपने नैतिक मूल्यों को बचाए रखने की सलाह भी दी।
 वेदांग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कॉलेज से 30 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। डिबेट प्रतियोगिता का विषय '' भूमण्डलीकरण के दौर में बुनियादी विकास पीछे छुट रहा है " था। डिबेट प्रतियोगिता मे हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों ने अपने वक्तव्य से निर्णायक मण्डल के सदस्यों और दर्शकों को काफी प्रभावित किया। क्वीज में भी अलग-अलग कोलेजों से आई टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला । डिबेट प्रतियोगिता के अंत मे निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ ऋषिपाल आनंद , डॉ जी के अरोड़ा , और डॉ एच एस गिल ने अपने विषय पर अपनी राय रखता हुए निर्णय सुनाया । डिबेट का प्रथम पुरष्कार दयाल सिंह कॉलेज से आए अंजू चतुर्वेदी और शशांक तिवारी की टीम ने जीता और क्वीज का प्रथम पुरष्कार महाराजा अग्रसेन कॉलेज के अंकित झा  और आदित्य प्रकाश की टीम ने जीता। प्रतियोगिता के अंत में वेदांग के संयोजक डॉ वेद मित्रा आर्य ने अतिथियों और निर्णायक मण्डल के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया और अगले साल फिर ''प्रखर-2015'' मे मिलने का वादा भी किया।

No comments:

Post a Comment