मुहब्बत
कृष्णा सरोज
दीवानगी है मुहब्बत, जुदाई है मुहब्बत । आसमाँ से चाँद-तारे, तोड़ लाई है मुहब्बत ॥
ना जाने कब किससे, दिल मिल जाए ।
क्या चीज़ ख़ुदा ने, बनाई है मुहब्बत ॥
एक दूजे के बगैर, वो रह नहीं सकते ।
जिसने दर्दे -दिल से, निभाई है मुहब्बत॥
ज़माने के हर बंधन तोड़ जाती है ।
मांग महबूब की लहू से, नहलाई है मुहब्बत ॥
ज़माना लाख कोशिशें कर ले, रोक नहीं सकता ।
महल की शहज़ादी को, झोपड़ी तक लाई है मुहब्बत ॥
No comments:
Post a Comment