प्राची टंडन
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म राज रीबूट, चौथा भाग है, यह फिल्म राज का सीरीज है जिसे रोमानिया में शूट किया गया. इस फिल्म के मुख्य रूप से इमरान हाश्मी, गौरव अरोड़ा और कृति खरबंदा ने अभिनय किया है. इस फिल्म को लेकर एक विवाद भी सामने आया की फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इन्टरनेट पर लीक हो गयी.
फिल्म की शुरुआत रोमानिया के एक बड़े घर से होती है जिसमे कृति खरबंदा (शनाया) को किसी अनजान व्यक्ति की आँखें, परछाई और खून बहता हुआ दिखता है. गौरव अरोड़ा (रिहान) जो शनाया के पति के किरदार में और इमरान हाश्मी को प्रेत-आत्मा के किरदार में दिखाया गया है, जो अपने खून का बदला लेने के लिए आया है. कुछ दृश्यों में एक हॉरर सिनेमा होने के नाते
आपको डर लग सकता है परन्तु एक बार क्लाइमेक्स होने के बाद सिर्फ मेकअप को देख कर हॉरर सिनेमा हास्य सिनेमा में बदल जायेगा. और बार-बार यह सुनकर बोर होना लाज़मी है कि "क्या राज़ है", "कहीं तो राज़ छुपा है", "यह राज़ हमें अलग कर देगा". काफी सारे डायलॉग सीधे-सीधे "1920" फ़िल्म से उठाये गए थे, जैसे-"मेरे भगवान मेरे साथ हैं". यह तो सीधा "कट-कॉपी-पेस्ट" डायलॉग था. बस 1920 और राज़ रीबूट में यह अंतर था. यहाँ मंगल-सूत्र जो एक रिश्ते की शक्ति से आत्मा के साये से नायिका को बचाया गया था. इस फ़िल्म में रोमानिया के वातावरण को बहुत अच्छे से दिखाया गया है, इस फिल्म में लोकेसन बहुत अच्छा दिखाई देता है. यह क्रोसॉवॅर सिनेमा का अच्छा उदहारण है पर कथा-पटकथा के नाते इस फ़िल्म की कहानी कई जगह कमजोर नज़र आई.
No comments:
Post a Comment