Monday 28 March 2022

स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित


नई दिल्ली। द रियल स्टार इंस्टीट्यूट, खजूरी द्वारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में चार विभिन्न कैटेगरी के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेडियो के कॉरेस्पोंडेंस रहीसुद्दीन रिहान तथा दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता शुजाउद्दीन बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर नव जागृति शिक्षा सदन के प्राचार्य आशुतोष शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे। 


स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्राइमरी श्रेणी में प्रथम स्थान पर फरहान तथा दूसरे स्थान पर वंश रही। वहीं शरद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेकेंडरी श्रेणी में इरम सैफी को प्रथम, रहनुमा को द्वितीय तथा लक्ष्मी और अनवर को संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। आर्ट डिजाइनिंग प्रतियोगिता भाग-1 में संदीप और अशमीरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर संजीत तथा तीसरे स्थान पर सानिया खातून रहीं। आर्ट डिजाइनिंग प्रतियोगिता भाग-2 में वासिल तथा सना को संयुक्त रुप से प्रथम पुरस्कार मिला। द्वितीय स्थान पर शाकिबा, आतिफ और सचिन रहे। वहीं तीसरे स्थान पर शाहिद और सानिया ने बाजी मारी। 


सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि तथा ऑल इंडिया रेडियो के कॉरेस्पोंडेंस रहीसुद्दीन रिहान ने गेम एक्टिविटी के माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का प्रयास करना चाहिए। आपका लक्ष्य की आपके सफलता की कुंजी है। अगर आपका लक्ष्य निर्धारित होगा तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।


मौके पर शिक्षक सोनू अहमद, सिमरन प्रजापति, इमराना, सना प्रवीण, शकील अंसारी, ललिता प्रजापति, गरीमा, शहरीन, अशरफ अली तथा पायल मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा पत्रकार चंचल ने किया।

(रिपोर्ट अमन आकाश)


No comments:

Post a Comment