Sunday 12 May 2024

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में 23 मई से समर थिएटर फेस्टिवल


नई दिल्ली, 10 मई। रानावि रंगमंडल द्वारा आयोजित ‘ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह’ में 9 नाटकों की 37 प्रस्तुतियाँ होंगी ।   संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय; जो कि देश ही नहीं विश्व पटल पर रंगमंच के लिए स्थापित संस्था है, के रंगमंडल विभाग द्वारा इस वर्ष ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ दिल्ली तथा लद्दाख में आयोजित हो रहा है । यह पहली बार है कि रंगमंडल लद्दाख में अपना यह महत्वपूर्ण फ़ेस्टिवल आयोजित कर रहा है । दिल्ली में इसकी शुरुआत 23 मई से है । कुल 09 नाटकों की 32 प्रस्तुतियाँ दिल्ली में आयोजित होंगी तथा लद्दाख में कुल पाँच प्रस्तुतियाँ 26 से 30 जून तक की जाएगी ।   राष्ट्रीय नाट्य

विद्यालय, रंगमण्ड ल द्वारा ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ में मंचित किए जाने वाले नाटकों में महोत्सव की शुरुआत‌ - 23 मई को बहुचर्चित नाटक ‘ताजमहल का टेंडर’ से होगी । रानावि रंगमंडल की यह नाट्य प्रस्तुति अपना 25 साल पूरा कर चुका है । इसे निर्देशित किया है श्री चितरंजन त्रिपाठी जी ने । वहीं भारतीय रंगमंच की जीवित किंवदन्ती, पद्मश्री रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित नाटक ‘अंधायुग’ का भी मंचन किया जाएगा । महोत्सव में, भारती शर्मा निर्देशित नाटक ‘खूब लड़ी मर्दानी’, प्रो. विदुषी ऋता गांगुली निर्देशित नाटक ‘अभिज्ञानशाकुंतलम’, प्रो. देवेंद्र राज अंकुर निर्देशित ‘बंद गली का आखरी मकान’, श्री अजय कुमार के निर्देशन में ‘माई री मैं का से कहूं’, प्रो. रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित ‘लैला मजनूं’, स्व. उषा गांगुली निर्देशित ‘बायेन’ तथा श्री राजेश सिंह निर्देशित अतिप्रशंसित संगीतमय नाट्य प्रस्तुति ‘बाबूजी’ का मंचन किया जाएगा।    

No comments:

Post a Comment