चिराग जैन
दिल्ली 21 दिसम्बरः-लक्ष्मी नगर विधानसभा के सीवर लाइन, पानी की लाइन बदलने के साथ-साथ आईजीएल गैस पाइपलाइन डालने के बाद गालियों के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है इसी क्रम में पिछले एक सप्ताह में लगभग 112 गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया साल के शुरुआत में लोकसभा चुनाव होने के कारण जून तक आचार संहिता लगा रहा फिर आचार संहिता समाप्त होने के बाद बारिश का मौसम होने के कारण इस वर्ष ज्यादा काम नहीं हो पाया था परंतु विधायक अभय वर्मा ने अधिकारियों से लगातार संपर्क कर सड़क निर्माण कार्य हेतु 20 करोड रुपये उपलब्ध करवाये जिसमें लक्ष्मी नगर वार्ड के मंगल बाजार रोड, जी-ब्लॉक, के, एल और जे ब्लॉक के अलावा ईस्ट एनक्लेव और कृष्ण कुंज कॉलोनी के बचे हुए सभी गलियों के निर्माण का कार्य शुरू कराया गया ऐसे ही शकरपुर वार्ड के स्कूल ब्लॉक, गणेश नगर पार्ट 2, डब्लू ए, डब्लू बी-ब्लॉक के साथ शकरपुर गांव की सभी गलियों के निर्माण का कार्य की आज शुरुआत की गई है ऐसे ही ललिता पार्क वार्ड के डी ब्लॉक, गढ़वाली मोहल्ला व जे एक्सटेंशन के अनेक गलियों के निर्माण के कार्य का उद्घाटन हुआ है और पांडव नगर के ए ब्लॉक, सी ब्लॉक और डी ब्लॉक की गलियों के निर्माण का कार्य शुरू कराया गया इस तरह विधायक अभय वर्मा ने बताया की सभी कार्यों के टेंडर होने के बाद उपरोक्त सभी 112 गलियों पर लगभग 10 करोड़ रूपये खर्च किया जाएगा इसी के साथ विधायक अभय वर्मा ने बताया कि अपने कार्यकाल के 5 वर्षों के दौरान लगभग 500 गलियों के निर्माण का कार्य पूरा किया गया है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है अगर औसत निकाल कर देखा जाए तो एक गली बनाने में 3 दिन लगे हैं। क्षेत्रवासियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से लक्ष्मी नगर के लोगों ने स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन दिया जिस कारण 800 गलियों में से 500 गलियों के निर्माण का काम पिछले 5 वर्षों में कराया गया इसके अलावा लगभग 80ः घरों में आईजीएल गैस पाइपलाइन पहुंचाया गया और लगभग 60ः सीवर और पानी की लाइन बलवाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मंडल अध्यक्ष और निगम पार्षद की उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment