चिराग जैन
नई दिल्ली : मिल्खा सिंह मिनी स्टेडियम, गोरख पार्क का नाम बदलकर न्यू जाफराबाद लिखना तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। वरिष्ठ भाजपा नेता और यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल के नेतृत्व में आज दिल्ली के मंत्री गोपाल राय द्वारा मिल्खा सिंह मिनी स्टेडियम गोरख पार्क के साइन बोर्ड के साथ न्यू जाफराबाद को गहन तुष्टिकरण की संज्ञा देते हुए काले झण्डों से जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री गोपाल राय का पूतला फूंक कर जोरदार नारेबाजी की गई। श्री गोयल ने इस अवसर पर कहा कि मिनी स्टेडियम के लिए पहले लगाए गए बोर्ड पर मिल्खा सिंह मिनी स्टेडियम, गोरख पार्क लिखा था लेकिन मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए बाद में बोर्ड पर मिल्खा सिंह मिनी स्टेडियम, न्यू जाफराबाद गोरख पार्क लिख दिया गया। इससे पहले गोपाल राय ने अपने कार्यालय के निकट बनी मस्जिद के आगे नई पुलिया बनवा दी थी। इस पर भी क्षेत्रीय हिन्दुओं ने गहरी आपत्ति जाहिर की थी।
श्री गोयल ने आगे कहा कि दिल्ली वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण में कोई कसम नहीं छोड़ रही। मस्जिदों के मौलवियों को 18000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है जबकि मंदिर-गुरूद्वारो के पुजारियों व ग्रंथियों को आज तक एक पैसा नहीं दिया गया। केजरीवाल दिल्ली वालों के लिए बहूत काम करने का ढिंढोरा पीटते रहते हैं। क्या दिल्ली में सिर्फ मुसलमान रहते हैं। हिन्दुओं को दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। न्यू जाफराबाद का नाम अब वेस्ट गोरख पार्क औपचारिक रूप से हो चुका है तब मात्र मुसलमानों को खुश करने के लिए इस नाम का उपयोग सहनीय है, जो बाबरपुर की जानता अब बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले चुनाव में केजरीवाल के मुंह पर करारा तमाचा मारकर उन्हें यह याद दिलाएगी कि हिन्दू अब जाग चुका है।
इस अवसर पर सर्वश्री सन्नी कश्यप (महामंत्री, मंडल गोरख पार्क भाजपा), नेक सिंह गिल (मंडल अध्यक्ष, भाजपा), पुष्पा (मंडल उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा), किशन पाल सेन (मंडल अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा भाजपा), अक्षय पहलवान, एड्वोकेट रितिक, मुकेश गुप्ता, राजेश अरोड़ा, अजय कुमार, अजय कश्यप, भावना, आशू, रोहित जुनेजा आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment