नई दिल्ली, 8 जनवरी। शिवास्त्र पहने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों युवाओं में आत्मविश्वास की झलक साफ देखी जा सकती है. इस इलाके में गुंडागर्दी से त्रस्त लोग अब यहां से पलायन करने के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट की उपस्थिति में पश्चिम ज्योति नगर के श्यामा श्याम मंडल की ओर से श्री बृज बिहारी दास जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुए शिवास्त्र धरण कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने यहां कहा कि शिवास्त्र धारण कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदुओं में एकता की भावना पैदा करना है। अब हिंदू न घटेगा, न बंटेगा।
श्री गोयल ने कहा कि कुछ गुमराह लोग इलाके में आतंक फैला रहे हैं और जनता खासकर हिंदुओं को डरा रहे हैं. एक सोची-समझी साजिश के तहत वे पहले एक-दो मकानों को खरीदते हैं और फिर नवाज अदा करने के बहाने से पूरी सड़कों पर कब्जा कर लेते हैं। हिंदुओं को मंदिरों तक भी जाने से रोका जाता है और कई जगहों पर तो सालों से मंदिरों की घंटियां भी नहीं बज पाई हैं। शिवास्त्र धारण करने वाले युवा शिव के शस्त्र, जो रज, तम और सत के तीन गुणों का प्रतीक है, को आत्मरक्षा का सर्वोत्तम साधन मानते हैं।
श्री गोयल ने आगे कहा कि झूठ के दम पर सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आज मुस्लिम तुष्टिकरण की अंधी दौड़ में लगी हुई है. हिंदू समझ गए हैं कि दोनों पार्टियां उनका कभी भला नहीं करेंगी. ये लोग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, जिनकी ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है, के बारे में बुरा बोलने से नहीं हिचक रहे हैं। आज यह मोदी जी की कूटनीति का ही परिणाम है कि आतंकवाद के कट्टर समर्थक कनाडा के प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। आम आदमी पार्टी सरकार ने न केवल दिल्ली को बर्बादी की ओर धकेला है बल्कि दिल्ली को 10 साल पीछे भी धकेल दिया है। इस अवसर सर्वश्री मनमोहन सारस्वत, सुभाष जैन (पूर्व पार्षद), प्रवीन कुमार गर्ग, दिनेश गुप्ता, मंगल सेन, जगदीश प्रसाद शर्मा, दिनेश गुप्ता, रमाकांत शर्मा, सुरेन्द्र गर्ग, अजय शर्मा, पंडित रवि कृष्ण शास्त्री आदि पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment