Saturday, 4 January 2025

केजरीवाल भाजपा पर झुग्गियों को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं वे इसे साबित करें नहीं तो सभी झुग्गिवालों से माफी मांगे : योगेन्द्र चंदोलिया

चिराग जैन 


नई दिल्ली, 4 जनवरी। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री श्री योगेन्द्र चंदोलिय ने आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पिछले 10 सालों में सिर्फ दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मासूम जनता के साथ आज भी केजरीवाल सिर्फ छलावा कर रहे हैं ताकि दिल्ली में कैसे भी करके विधानसभा चुनाव जीत सकें। 

प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष श्री रामसिया शरण, प्रदेश प्रवक्ता श्री शुभेन्दू शेखर अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि श्री सुधीर धनखड़ उपस्थित थे। श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी है आज उसका परिणाम है कि दिल्ली की सरकार हताश और अपनी हार को पहले से ही महूसस कर रही है। 

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में 10 विधानसभा हैं और उन सभी विधानसभाओं में अलग अलग समस्या है लेकिन आज कई बिंदु हैं जिसको लेकर दिल्ली की जनता पूरी तरह से परेशान है। श्री योगेन्द्र चंदोलिय ने कहा कि देश के 33 राज्य जिस आयुष्मान योजना को लागू करते हैं, उस योजना को दिल्ली में लागू सिर्फ राजनीतिक द्वेष के साथ नहीं किया गया। केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक में जानवरों का बसेरा है और फर्जी टेस्ट कराकर सिर्फ आंकड़े दिखाने का खेल सरकार कर रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करने वाले केजरीवाल के अस्पतालों में ना एमआरआई मशीन है और लोगों को कई कई महीनों तक लंबे डेट मिलते हैं लोग परेशान है लेकिन अरविंद केजरीवाल को कोई सूध नहीं है और वह शीशमहल में आराम फरमा रहे हैं।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद ने कहा कि 2015 के मेनिफेस्टों में राशन कार्ड बनाने की बात कही थी लेकिन आज तक एक भी राशन कार्ड नहीं बन पाया। देश के 80 करोड़ लोगों को राशन देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है लेकिन दिल्ली में उस राशन को अरविंद केजरीवाल अपना बताने में भी नहीं शर्माए। उन्होंने कहा कि दिल्ली जलबोर्ड को 10 साल से अरविंद केजरीवाल ने बर्बाद कर दिया है। टैंकर माफिया के सरगना बने हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित सरकार पर टैंकर माफियाओं का सहारा लेने का आरोप लगाने वाले केजरीवाल ने आज दिल्ली के लोगों को एक-एक बूंद के लिए तरसा दिया है।

श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि पिछले तीन सालों से नगर निगम अरविंद केजरीवाल के पास है लेकिन आज तक मोहल्ले के नाले साफ नहीं हो पाए। दिल्ली में कूड़े का पहाड़ साफ करने का वायदा करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ा बना दिया है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली को झीलो का शहर बनाने वाले केजरीवाल की दिल्ली में चंद मिनटों की बारिश में जलजमाव की स्थिति बन जाती है और उस जलजमाव में जिन 62 लोगों की मौत हुई उसके एकलौते जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भाजपा के दवाब के कारण अरविंद केजरीवाल ने बिजली बिल के पी.पी.ए.सी. को 50 फीसदी कम किया और भाजपा सरकार में आते ही सरचार्ज फ्री करने का प्रयास करेगी। 

दिल्ली में मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें देने का काम किया है। इसलिए दिल्ली में प्रदूषण जो केजरीवाल की लापरवाही से गैस चैम्बर बना हुआ था उसमें कुछ कमी आई। नांगलोई से टिकरी बार्डर के बीच की सड़क पूरी तरह से खराब है और केन्द्र सरकार से जो पैसे मिले, चाहे वह अंडरपास बनाने के या फिर फाटक बनाने के, सब आम आदमी पार्टी के विधायकों के भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि अरविंद केजरीवाल भाजपा पर झुग्गियों को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं वे इसे साबित करें नहीं तो सभी झुग्गिवालों से माफी मांगे।

No comments:

Post a Comment