करुणा नयन चतुर्वेदी
नई दिल्ली, 4 जनवरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रांत ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के निमित्त लोकमत परिष्कार अभियान के लिए वक्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में किया। कार्यशाला तीन सत्रों में चली। इसमें दिल्ली प्रांत के पूर्वी, उत्तरी, मध्य और रोहिणी विभाग के दायित्ववान कार्यकता उपस्थित रहे।
दिल्ली के प्रांत संगठन मंत्री माननीय रामकुमार ने लोकमत परिष्कार अभियान के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य दिल्ली सरकार की नाकामयाबियों को उजागर करते हुए लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक कार्यकता को अपने विभाग में कम से कम बीस बैठकें करनी होगी। इसमें लोगों को दिल्ली सरकार के मुफ्त की रेवड़ियों से होने वाले आर्थिक नुकसानों के बारे में जागरूक करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि बीते दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी एवं पश्चिमी परिसर का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किया गया। इसी दौरान नजफगढ़ में वीर सावरकर महाविद्यालय का भी शिलान्यास किया गया जोकि हमारे आदर्श हैं। हालांकि सावरकर के नाम पर महाविद्यालय बनने से कुछ नाखुश हैं उनको यह ज्ञात ही नहीं है कि सावरकर ने इस देश के लिए क्या किया है।
कार्यशाला में दिल्ली प्रांत के उपाध्यक्ष अनुपम पाठक, दिल्ली प्रांत सह मंत्री आशीष सिंह, डूसू सचिव मित्रविंदा करनवाल, दिल्ली विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष अभिनव चौधरी, दिल्ली विश्वविद्यालय ईकाई मंत्री सौम्या वर्मा आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment