Tuesday, 16 September 2025

विश्व आत्महत्या दिवस पर कार्यशाला का आयोजन


नई दिल्ली, 16 सितंबर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज, की काउंसलिंग समिति ने मनोवैज्ञानिक आघात की पहचान और उपचार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया ।कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक व शिक्षाविद डॉ. इतिशा नागर ने मानसिक स्वास्थ्य, आघात और आत्महत्या जैसे संवेदनशील विषयों पर विचार रखे। उन्होंने आत्महत्या और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े भ्रांतियों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। डॉ. इतिशा नागर ने आघात व तनाव से निपटने के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा की ।

कार्यशाला में नृत्य, शारीरिक गतिविधियों तथा सकारात्मक स्मृतियों को याद करने जैसे अभ्यास कराए गए, जिन्हें छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनाया। इससे आत्म-नियंत्रण, आत्मविश्वास और मानसिक संतुलन को बढ़ावा मिला। कार्यशाला का संयोजन  डॉ. सुनीता चाकी ने किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सदा नंद प्रसाद भी इस अवसर पर उपस्थित थे । डॉ. सीमा सोढ़ी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सेदारी की ।प्रो. अनीता श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment