Tuesday, 16 September 2025

आइडेंटिटी फ़्लुडिटी डायलॉग पर कार्यशाला का आयोजन


नई दिल्ली, 16 सितंबर। डॉ भीम राव अम्बेडकर कॉलेज की जेंडर सेंसिटाइजेशन कमिटी ने आइडेंटिटी फ़्लुडिटी डायलॉग विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।एक्शन इंडिया की निदेशक डॉ कल्याणी विशेषज्ञ के तौर पर बुलायी गयी थीं। 

सेक्स और जेंडर में अंतर बताते हुए कल्याणी ने समझाया कि कैसे जेंडर एक बहती धारा है जिसमें कई रूप हो सकते हैं। स्त्रियोचित और पुरुषोचित गुण के आधार पर समाज में स्त्री-पुरुष में विभेद किया जाता है, इसको उदाहरणों से समझाया। खेलों के माध्यम से स्टूडेंट्स और शिक्षकों को शामिल करते हुए जेंडर पर व्यापक समझ का विकास किया। उन्होंने जेंडर तरलता को विस्तार से समझाया।एक क़दम आगे-एक क़दम पीछे जैसे खेल के माध्यम से समझाया कि कैसे जन्म के समय बेटा बेटी एक इंसान के तौर पर पैदा होते हैं लेकिन उम्र के साथ कैसे उन्हें औरत और मर्द में बदलते हुए उनके बीच खाई खोद दी जाती है। 

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सदा नन्द प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया।कॉलेज की जेंडर सेंसिटाइजेशन समिति की संयोजक प्रो.ऋचा चौधरी, प्रो सुनीता मालिक, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ ताराशंकर, डॉ रितु, डॉ उपेन्द्र उपस्थित रहे। जेंडर चैंपियन की पूरी टीम भी उपस्थित रही। कार्यशाला का संचालन डॉ दीपशिखा चौधरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मोनिका अहलावत ने किया।

No comments:

Post a Comment