Wednesday, 17 September 2025

एबीवीपी ने विद्यर्थियों से डूसू चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया अपील


नई दिल्ली, 17 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव प्रत्याशियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से आगामी 18 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद तंवर, सचिव पद के प्रत्याशी कुणाल चौधरी और सह सचिव पद की प्रत्याशी दीपिका झा ने कहा कि यह चुनाव केवल संगठन या प्रत्याशियों का नहीं, बल्कि छात्रों की भागीदारी का पर्व है।

इस वर्ष डूसू चुनाव प्रचार का स्वरूप खासा अनूठा रहा। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार के नए तरीके अपनाए। उन्होंने पत्तों पर नाम लिखकर छात्रों तक संदेश पहुँचाया और डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग किया। इंस्टाग्राम रील, फेसबुक लाइव, ‘एक्स’ पोस्ट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए चुनावी संदेश व्यापक स्तर तक पहुँचाया गया।

आज सुबह 8 बजे से आचार संहिता के नियमों के तहत मैदान में प्रचार समाप्त हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर एबीवीपी का डिजिटल अभियान लगातार जारी है। डूसू चुनाव 18 सितंबर को संपन्न होंगे और परिणाम अगले दिन यानी 19 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।

एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव डीयू के छात्रों के लिए एक उत्सव है। हम सभी छात्रों से अपील करते हैं कि वे शत-प्रतिशत मतदान कर इस उत्सव को सफल बनाएं। हमें विश्वास है कि विद्यार्थियों का अपार समर्थन इस बार चारों एबीवीपी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाएगा और विश्वविद्यालय को एक सशक्त एवं प्रभावी छात्रसंघ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment