नई दिल्ली, 16 सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ कैंपस में व्यापक छात्र-संपर्क कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भारी संख्या में छात्रों की भागीदारी ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि एबीवीपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और संगठन के प्रति विद्यार्थियों का विश्वास और भी दृढ़ हुआ है।
एबीवीपी ने इस चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, खेल, रोजगार और महिला सशक्तिकरण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राथमिकता दी है। घोषणापत्र में रियायती मेट्रो पास, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, पिंक बूथ, फ्री वाई-फाई, दिव्यांग छात्रों हेतु छात्रवृत्ति, अनुदानित स्वास्थ्य बीमा, रोजगार मेले और 10,000 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप जैसी प्रमुख घोषणाएँ शामिल हैं।
घोषणापत्र में नए छात्रावासों का निर्माण, महिला छात्रावासों की अनिवार्य उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल व प्रत्येक 100 मीटर पर वाटर कूलर, ओपन जिम, मानसिक स्वास्थ्य हेतु काउंसलिंग सेशन व माइंडफुलनेस सेंटर, खेल सामग्री व प्रतियोगिताएँ, ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति, सब्सिडाइज्ड हेल्थ इंश्योरेंस, हेल्थ कार्ड, रिसर्च लैब की स्थापना, स्थायी डूसू कार्यालय की मांग, गर्ल्स कॉमन रूम, महिला सुरक्षा ऐप और आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे बिंदुओं को भी प्रमुखता से रखा गया है।
एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान ने कहा,"एबीवीपी के प्रबल और सक्षम नेतृत्व वाला डूसू हमेशा विद्यार्थियों का भरोसा रहा है। इस साल मेट्रो रियायत पास, खेल सामग्री की उपलब्धता, दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसबिलिटी ऑडिट और छात्रों को मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध कराना हमारे संकल्प का हिस्सा है। हम छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस बार हम चारों सीटों पर विजय दर्ज कर दिल्ली विश्वविद्यालय को वैश्विक पटल पर शीर्ष पर स्थापित करने का कार्य करेंगे।"
एबीवीपी की तरफ से उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद तंवर ने कहा,"अभाविप साल के 365 दिन छात्रों के साथ खड़ी रहती है, यही हमें अन्य संगठनों से अलग करती है। इस बार एबीवीपी छात्रों के हित को केंद्र में रखकर प्रभावी प्लेसमेंट सेल, जॉब फेयर, मुफ्त एआई टूल्स सर्टिफिकेशन, उद्यमिता कौशल केंद्र और इंटर्नशिप सहायता जैसे ठोस कदम उठाएगी। विद्यार्थियों के विश्वास से एबीवीपी चारों सीटों पर जीत प्राप्त करेगी।" एबीवीपी की तरफ से सचिव पद के प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने कहा,"एबीवीपी ने महिला सशक्तीकरण और सकारात्मक माहौल के लिए लगातार काम किया है। इस वर्ष सब्सिडाइज्ड हेल्थ इंश्योरेंस, हेल्थ कार्ड, ओपन जिम और हेल्थ वेलनेस सोसाइटी हमारी प्राथमिकताएँ हैं, जिनके लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। छात्रों का विश्वास हमारे साथ है और निश्चित रूप से हम इस बार केंद्रीय पैनल की सभी सीटों पर विजयी होंगे।"
एबीवीपी की तरफ से संयुक्त सचिव पद की प्रत्याशी दीपिका झा ने कहा,"छात्र हितों में निरंतर काम कर एबीवीपी ने विद्यार्थियों के मन पर एक सशक्त छाप छोड़ी है। महिला छात्रावास, पिंक बूथ, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, गर्ल्स कॉमन रूम, महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर और ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति जैसे विषय हमारे घोषणापत्र के केंद्र में हैं। निश्चित ही हम इस बार चारों सीटों पर जीत दर्ज कर छात्र कल्याण और विश्वविद्यालय की छवि को और मजबूत करेंगे।"
No comments:
Post a Comment