Wednesday, 11 February 2015

देशी बीट ने जमाया रंग

आकांक्षा
photo by shobhit

सुरलोक मे देशी बीट ने खूब रंग जमाया. इस कार्यक्रम में 10 कालेजों से प्रतिभागी आए थे. जीनोने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए दर्शको का मन जीत लिया. जिसमे एक  प्रस्तुति इन्द्रप्रस्थ कॉलेज की थी। उन्होंने गरबा नृत्य  प्रस्तुत किया जो सब को बहुत अच्छा लगा दो  प्रस्तुतियां जेएमसी की थी. वो भी गरबा  के रंग में रंगी थी। देशी बीट में गरबा  और पंजाब का भंगड़ा ने से लोगो का खूब मनोरंजन  किया और अपना हुनर दिखाया। सब कॉलेज बहुत बेहतरीन प्रस्तुति दे कर गए। कार्यक्रम के अंत में विजेता कालेज के छात्रों को पुरस्कार दिया गया. गार्गी कालेज को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दूसरे पुरस्कार के विजेता 2 कॉलेज बने मेथ्री और माता सुंदरी जिन्होने गरबा और गिद्धा प्रस्तुत किया। हर युवा छात्र ने अपने हुनर को बहुत ही खुबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया ।जो मनोरंजन से भरपूर होने के साथ ही उत्साहित करने वाला भी  था. यह प्रस्तुति देखने के बाद अन्य प्रस्तुतियों को  देखने का उत्साह बढ़ गया जो इस से भी रोचक होंगी।

No comments:

Post a Comment