Saturday, 19 September 2015

महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटना

                                                                         
                                                                                     राम नरेश
यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं की संख्या दिल्ली जैसे महानगरों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अपराध इतना बढ़ गया है कि रात्रि 9 बजे के बाद स्त्री बाहर नहीं निकल सकती. आज कल महिलाओं में खौफ है, इस निर्दयी समाज का खौफ चारोतरफ व्याप्त है. युवतियों के लिए उन वाहनों में यात्रा करना कठिन हो गया है जिनमें यात्रियों की संख्या कम होती है. राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में जहाँ पर पुलिस दिन-रात ही हमारी तथा महिलाओं की सुरक्षा में लगी रहती है वहाँ पर महिलाएं आज भी देर शाम निकलने से भी घबराती हैं. वह समाज  जिसमें नारी को माता के समान पूजा जाता रहा है उस पर आज प्रश्न चिन्ह है.  हमें एसा वातावरण बनाना  चाहिए की महिलाओं का सम्मान हो और उन्हें इस समाज में आजादी के साथ जीने का हक़ मिले.  एक भारतीय होने के कारण हमारा यह कर्तव्य है कि हम लोगों को महिलाओं के प्रति बढ़ते शर्मनाक अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए समाज में जागरूकता लाए और नारी का सम्मान करें. 'यत्र नार्येस्तु पुज्येंतु, रमन्ते तत्र देवताः'

No comments:

Post a Comment