राजा बाबू...
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 15 अक्टूबर को होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने जोर लगा दिया है. पर जनता उनके भाषणों को सुनकर असमंजस में हैं कि नेता जी उनसे वादा कर रहे है या लालच दे रहे है. माननीय नेता जी वाकई जनता के हित की बात कर रहे हैं या उनके वोट की कीमत लगा रहे हैं. ऐसे ही एक भाषण में एक नेता जी लोगों को बता रहे थे कि अगर हमारी सरकार आयी तो स्कूटी दी जायेगी. अब जिनको अच्छी शिक्षा और रोज़गार चाहिए उन्हें ये स्कूटी देंगे. दूसरे भाषण ने तो लोगों की उलझनें और बढ़ा दी. उनसे भी दिग्गज एक नेता जी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार आयी तो वृद्धा पेंशन को एक हज़ार से बढ़ा कर दो हज़ार कर दिया जाएगा. लोग सोच रहे हैं जहाँ इनकी सरकार पिछले 12 सालों से है वहाँ तो सिर्फ 300 रुपये हैए जहाँ 10 साल से है वहाँ सिर्फ 200 रुपये. फिर बुजुर्ग तो बुजुर्ग ही हैं. हरियाणा के बुजुर्ग को ही ये फायदा क्यों. पता नहीं ये कैसा प्यार है नेता जी का जो सिर्फ एक राज्य के बुजुर्गों के लिए ही हैं. अब ये वादे और प्यार दोनों ही आम जनता की समझ से परे है...
No comments:
Post a Comment