कुमार मौसम
2 अक्टूबर गाँधी जयंती के मौके पर श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज के अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ्ता अभियान में जन-भागीदारी कर सफल बनाया. इस मौके पर कॉलेज के अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्रओं ने स्वच्छ्ता अभियान के तहत साफ-सफाई की शपथ ली. कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ मनमोहन कौर ने खुद झाड़ू उठाकर परिसर में साफ-सफाई की. उसके बाद सडक पर निकल कर भी यह काम किया. जिसे देख वहा उपस्थित आम-जान भी इस अभियान का हिस्सा बन गए.
दिल्ली स्थित करोल बाग़ श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया. जिसमे छात्र-छात्रओं समेत सारे कर्मचारी और अध्यापक शामिल हुए. सभी ने झाडू उठाकर भारत को स्वच्छ बनाने के लिये एक सराहनीय पहल की.
इस मौके पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मनमोहन कौर ने महाविद्यालय मे मौजूद सभी लोगोँ को स्वच्छ्ता की शपथ भी दिलाई शपथ पत्र बापू की नीतियो पर आधारित था. इस अभियान का उद्देश्य 2019 यानी बापू के 150 वे जयंति तक भारत को स्वच्छ और सुंदर राष्ट्र बनाना है.
देश के प्रधान्मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के नार्थ ब्लॉक मे सफाई कर लोगोँ को बापू की वो बात याद दिलाई जिसमे बापू ने कहा थाए की हर व्यक्ति को अपनी तथा अपने घर के आस.पास की सफाई खुद करनी चहिए. गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत आज आमजन में चर्चा का विषय बन गई है.
No comments:
Post a Comment