Friday, 10 October 2014

प्रधानमंत्री मोदी ने की मन की बात..

रंजय कुमार 


विगत् 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से सीधे संवाद की एक नई शुरुआत
की. उन्होंने आल इंडिया रेडियो के माध्यम से देश के कोने-कोने तक लोगों से
संपर्क स्थापित किया.  इस कार्यक्रम का नाम "मन की बात" रखा गया था जिसके द्वारा
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल खोल कर अपने मन की बात की.  कार्यक्रम का प्रसारण आल
इंडिया रेडियो पर 24 अलग-अलग भाषाओं के साथ देश के 413 केन्द्रों से प्रसारित
हुआ.  आकाशवाणी के साथ-साथ दूरदर्शन पर भी ऑडियो फीड प्रसारित किया गया था.  15
मिनट के पूरे संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के साइंटिस्ट्स की तारीफ़
करते हुए मंगलयान की सफलता के बारे में बताया. 
 रेडियो की तारीफ़ करते हुए उन्होने रेडियो से समाज के सभी वर्ग को जोड़ने की बात कही.  स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से गंदगी दूर करने की अपील की.
उन्होंने देश के प्रत्येक नागरिक को शपथ दिलाते हुए साल में 100 घंटे स्वच्छता
के लिए देने की बात कही और दूसरी तरफ़ खादी के इस्तेमाल पर ज़ोर देते हुए कहा
आपके वस्त्र में कम से कम एक वस्त्र खादी का हो तब आप सही मायने में गरीबों से
जुड़ाव महसूस करेंगे. प्रधानमंत्री ने नियमित रूप से रेडियो के माध्यम से
लोगों से बात करने का वादा भी किया.

No comments:

Post a Comment