संदर्शिका अवस्थी
दिल्ली के कोटला स्टेडीयम एकदिवसीय क्रिकेट मैच वेस्टइंडीज और भारत के बिच खेला गया. इस मैच में गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन के बल पर भारत ने जित हासिल किया. कोटला में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 48 रन से पराजित किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट शिखर धवन (01) के रूप में गिरा. उसके बाद रहाणे (12 रन) और रायडु (32 रन) ने पारी को सम्हालने की कोशिश की. लम्बे समय से खराब प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली (62 रन) रन बनाकर शानदार अर्धशतक लगाया। अंत में धोनी (51 रन) और रैना (62 रन) ने अपने बेहतरीन अर्धशतक के बदौलत भारतीय पारी को निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 263 रन के लक्ष्य तक पहुँचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम एक समय 36 ओवर में 170 रन बनाकर जीत की ओर अग्रसर होती दिख रही थी. तभी शमी ने शानदार पारी खेल रहे स्मिथ (97 रन) को बोल्ड कर मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में ला दिया. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 215 रन पर सिमट गई. इस तरह भारत ने कोटला में लगातार 8 साल से जीत के क्रम को बरकरार रखने के साथ-साथ 5 मैचों की सीरिज में 1-1 से बराबरी कर लिया.
No comments:
Post a Comment