Monday, 13 October 2014

आतंकवाद विश्व के लिए एक चुनौती


शक्ति मिश्र 
 आतंकवाद  पूरे विश्व लिए एक चुनौती बन गया  है. यह खास तौर पर भारत के लिए एक घातक बनता जा रहा है. आज के समय मेँ आतंकवाद विश्व के प्रत्येक देशों  में  अपना खौफ़  फैला रहा है. कोई देश चाहे वो कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो वह आतंकवाद  से ग्रसित है. हर समय उस पर आतंकी खतरे मॅडराते रहते हैं. चाहे वह अमेरिका हो, इंग्लैंड हो या भारत. उदाहरण के तौर पर आज आतंकी संगठन आइएसआइएस  जेम्स फोलेएस्टीवेन जोलद्ध  तथा दो से तीन ब्रिटिश नागरिकों का बेरहमी से मार दिया.
भारत में आतंकवादी घटनायें एक खेल की भांति सामने आयी है. 1993 के मुम्बई हमले ने एक दुखद अध्याय की शुरुरत की. इसके बाद जनवरी 1996 में नई दिल्ली सदर बाज़ार आतंकी हमला दिसम्बर1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 हाइजैक जून 2000 में लालकिले पर बम ब्लास्टए 2001 में भारतीय संसद पर हमलाएअगस्त 2003 मे जावेरी बाज़ार मुंबई आंतकी हमलाए फरवरी 2007 में समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्टए नवम्बर 2008 में मुम्बई पर भयानक कहर 26/11 आतंकी हमला. यह घटनाए पूरे मानव समाज के लिए दुखद है. आज के समय मे समझा जा सकता है कि एक खास वर्ग के युवकों को इस काम के लिए निशाना बनाया जरहा है. इस काम के लिए वर्जुअल स्पेस के जरिए इसको अंजाम दिया जरहा है. 

No comments:

Post a Comment