Friday, 17 October 2014

खालसा कॉलेज में दिखाई गई लघु फिल्म

               
                                                                    अमन आकाश 
श्री गुरू नानकदेव खालसा कॉलेज के सभागार में 16 अक्टूबर को हिन्दी साहित्य सभा के तत्त्वाधान में इन्विक्ट्स प्रोडक्शन के बैनर तले दो लघु फिल्म दिखाए गए.  कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी विभाग के प्राचार्य डॉ॰ हरनेक सिंह गिल ने किया. मौके पर फिल्मों के निर्देशक निशांक भाटिया और सौरव हिमथानी भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत मंडी हाउस नामक लघु फिल्म से हुयी. फिल्म के माध्यम से निर्देशक निशांक ने पाकिस्तानी शरणार्थियों की मनोदशा को काफी भावनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया. वहीं दूसरी फिल्म द लैंग्वेज ऑफ हिज साइलेंस ने महिलाओं के हो रहे शारीरिक शोषण जैसे
अतिसंवेदनशील मुद्दे को उठाया. फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा. कार्यक्रम के अंत में निर्देशकों ने फिल्म निर्माण, कैमरा हैंडलिंग, कैमरा एंगल पर काफी देर तक छात्रों से बातचीत की. उन्होंने इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को अपनी टीम से जुड़ने को भी कहा. जल्द ही इन्विक्ट्स ग्रुप एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रही है. गौरतलब है की दोनों ही निर्देशक दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं. कार्यक्रम में हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डॉ॰ बलबीर कुंदरा, डॉ॰ भूपिंदर कौर और पत्रकारिता विभाग से डॉ॰ रेणू दुग्गल, हरदीप कौर, अमिता किशोर आदि मौजूद थीं. हिन्दी पत्रकारिता और राजनीतिशास्त्र के करीब 200 छात्र.छात्राओं ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को सफल बनाया.

No comments:

Post a Comment