कुमार मौसम
नई दिल्ली, गुरुवार 16 अक्टूबर को श्री एस आई आई एम काँलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज प्रतियोगिता में दिल्ली के लगभग 32 काँलेज के छात्रों ने भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने पहुचे छात्रों का कहना था कि श्री एस आई आई एम काँलेज में न पीने का पानी मिल रहा था और न कुछ खाने को. क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 3 बजे से होना था जबकि प्रतियोगिता की शुरुआत 4 बजे हुयी. वहाँ जों भी वोलेंटियर मौजूद थे वो बस आये हुये छात्रों से उनकी जानकारियाँ जैसे- वो कहाँ से आये हैं, उनका लोकल या स्थानीय पताए उनका मोबाइल नंबरए ईमेल आईडी इत्यादि लेने मे व्यस्त थे.
छात्रों ने बतया की प्रतियोगीता के दौरान जो माहौल देखने को मिला उसे देख कर हमे यह अनुभव नहीं हुआ की प्रतियोगिता मे भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के दौरान श्री आई आई एम काँलेज छात्र खुलेआम इंटरने/मोबाईल पर प्रश्नों के उत्तर ढूंढते नजर आए. इसके बावजूद प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल ने उनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया. प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिये गये. वहाँ चल रहे पूरे घटनाक्रम से यही प्रतीत हो रहा था की ये प्रतियोगिता कम और कॉलेज के प्रमोशन लिए अपनाया गया एक हथकंडा हो.
No comments:
Post a Comment