अविनाश मीर
कोचि के नेहरू स्टेडियम में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पाँच एक दिवसीय मैच की क्षृंखला की शुरूआत हुई. इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 124 रनो के बढ़े अंतर से पटकनी दी. पहले मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन मार्लन सैमुअल्स और दिनेश रामदीन ने किया. जहाँ मार्लन सैमुअल्स ने नॉटआउट पर 116 गेंद पर 124 रन बनाया जिसमें 11 चौके और 2 छक्के लगा. वही दिनेश रामदीन ने 59 गेंद पर 61 रन बनाए जिसमें 5 चौकेए 2 छक्के लगा. बेहतरीन पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रनो का एक मजबूत स्कोर खड़ा किया. इस मैच के बीच मार्लन सैमुअल्स ने अपने 4,000 रन पूरे किए और वो वेस्टइंडीज की तरफ से 4,000 रन पूरे करने वाले दसवे खिलाड़ी बन गए.
अंजिक्य रैना और शिखर धवन ने भारत के तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया. दोनों ने मिलकर भारत के पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. विराट कोहली का खराब फॉर्म यहा भी जारी रहा और 2 रन पर सिमट कर पवेलियन में बैठना पड़ा. उनका विकेट टेलर ने लिया. इसके बाद आए आबती रायडू भी कूछ नही के पाये और वो 13 रन बनाकर रसेल के हाथो पवेलियन लौट गए. इसके बाद सुरेश रैना शून्य के स्कोर पर डवयने ब्रवों की गेंद पर बौल्ड हो गए और इस तरह भारत का एक बार फिर धराशायी हो गया. फिर महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन ने जैसे तैसे भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुचा लेकिन सैमी ने धोनी को बोल्ड कर 31 रन की इस साझेदारी का अंत किया. मार्लन सेमुयल्स ने गेंदबाजी मे भी अपना जलवा दिखाया और धवन और भूबनेसवार कुमार का विकेट निकाला. रवीद्र और जडेजा ने भारत को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन रवि रामपाल ने शामी को आउट कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और वेस्ट इंडीज की झोली मे जीत दाल दी. इस तरह वेस्ट इंडीज 5 मैचो की क्षृंखला मे 1-0 की बढ़त बना ली मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मार्लन सेमुयल्स को मिला.
No comments:
Post a Comment