Saturday, 18 October 2014

विराट के विराट शतक

संदर्शिका अवस्थी 
धर्मशाला, विराट कोहली के विराट शतक (127) की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को चौथे और आखिरी मैच में 59 रन से हराया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2.1 से कब्जा कर लिया. मैच शुरू होने से पहले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में ड्रामा देखने को मिला. वेस्टइंडीज बोर्ड और खिलाडियों के बीच विवाद जारी था. वेस्टइंडीज के खिलाडियों ने मैच खेलने से मना कर दिया. पूरी टीम आधा घंटे पहले ही स्टेडियम में आई. उन्होंने भारत दौरा रद्द करने का ऐलान किया. जिससे ये आखिरी मैच बन गया.


टॉस कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. रहाणे (68 रन) और धवन (75 रन) ने काफी तेज़ शुरुआत की. विराट ने अपना 20वां शतक लगाते हुए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले सचिन ने 197 पारियों में 20वां शतक पूरा किया था वही विराट ने केवल 131 पारियों में ही अपना 20वां शतक पूरा किया. विराट के अलावा रैना के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (58 गेंदों में 71 रन) की मदद से भारत 6 विकेट पर 330 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम के सैमुअल्स के अलावा कोई पवेलियन में टिक नहीं पाया सैमुअल्स के शतक के बावजूद  पूरी टीम 48.1 ओवर में 270 रन पर सिमट गई. रसेल ने थोड़ा साहस दिखाते हुए 46 रन बनाए. एक तरफ वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज आउट हो रहे थे वही दूसरी छोर पर सैमुअल्स अपनी पारी खेल रहे थे, फिर भी वो जीत नही दिला पाए. भारत की तरफ से भुवनेश्वर, उमेश यादव, शमी, अक्षय पटेल, जडेजा ने 2.2 विकेट ली.

No comments:

Post a Comment