Monday, 20 October 2014

हाईटेक हुआ दिल्ली विश्वविद्यालय

अनुपमा झा...
दिल्ली विश्वविद्यालय की एक्जामिनेशन ब्रांच को अगले माह नवम्बर में नयी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा. इसके साथ ही छात्रों  की मुश्किलें भी खत्म हो जाएंगी. नई बिल्डिंग में इंटिग्रेटेड विंडो सिस्टम होगा, जहां छात्रों को एक्जाम से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा. इसके साथ ही ऑनलाईन एप्लिकशन फाईल करने के प्रोजेक्ट को भी फाइनल कर दिया. पहले छात्रों को एक्जाम से जुड़े हर काम के  लिये विश्वविद्यालय के कई चक्कर काटने पड़ते थे. यह बिल्डिंग ‘स्टेट ऑफ आर्ट्स कॉन्सेप्ट’ पर तैयार की गयी है. अभी नॉर्थ कैम्पस में ही पाँच जगहों पर यह एडमिशन ब्रांच काम कर रही है. कैम्पस के गेट नम्बर-1 के पास वाली बिल्डिंग में सभी ब्रांचो को एक साथ लाया जा रहा है.
एक बड़े हॉल में 10 विंडो होगी. पीएचडी, एमफिल के शोधार्थियों के लिये अलग-अलग काउंटर होंगे. एक्जाम ब्रांच का अलग पोर्टल भी तैयार किया जायेगा।. डीयू की वेबसाइट पर इस पोर्टल का लिंक होगा और छात्रों को यहां से हर तरह की सूचना मिल सकेगी. एक्जामिनेशन ब्रांच में कोई डॉक्युमेंट या फिर आवेदन देने वाले को उसकी पावती भी मिलेगी. इतना ही नहीं छात्रों को ये भी बताया जायेगा की उनके आवेदन पर कितने दिन में कार्रवायी होगी.

1 comment: