Saturday 24 June 2023

उत्साह संस्था द्वारा किया गया विद्यार्थियों की प्रतिभा का सम्मान


दिल्ली, 24 जून, शनिवार। सामाजिक संस्था उत्साह द्वारा नवीन शाहदरा स्थित  एस. आर. कैपिटल स्कूल में आयोजित विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में श्री राजकुमार भाटिया जी तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री शैलेंद्र कुमार जी तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में एसआर कैपिटल के निदेशक लक्ष्य छाबड़ा जी और अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्री अरुण शर्मा जी*  उपस्थित रहेI कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 47 प्रातिभावान विद्यार्थी को उनके अच्छे शैक्षणिक प्रर्दशन  के लिए उन्हें प्रमाण-पत्र, स्टेशनरी और बैग आदि देकर विधार्थियो की प्रतिभा का सम्मान समाज के प्रतिष्ठित लोगो द्वारा किया गया I कार्यक्रम में नंद  नगरी  स्लम  में रहने वाली छात्रा बीना को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए विशेष 'सर्वश्रेष्ठ  विद्यार्थी सम्मान दिया गया।


गौरतलब है कि संस्था द्वारा यह योजना वर्ष 2002 से चलाई जा रही है I इस योजना के अंतर्गत संस्था ने  इस वर्ष विद्यार्थियों के परिवारो को राशन भी प्रदान किया है l संस्था के अध्यक्ष डॉ महेश कौशिक ने बताया संस्था वर्ष 1998 से अनेक कार्यक्रम चला रही है और इनके लिए वह सरकार से कोई अनुदान नहीं लेती है I शैलेन्द्र कुमार जी ने कहा कि शिक्षा और  योग्यता संसाधनों पर निर्भर नहीं होती I यदि आप लक्ष्य केन्द्रित परिश्रम करेंगे तो उत्साह संस्था जैसी संस्थाओं की सहयता से आप न  केवल अपने जीवन में अपितु समाज में भी परिवर्तन लाने में सक्षम होंगे I कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया जी ने कहा कि उत्साह संस्था बिना कोई सरकारी सहयता लिए विपन्न वर्ग के विद्यार्थियों की शिक्षा में सहयता करके प्रशंसनीय कार्य कर रही है I अर्वाचीन इंटरनेशनल के निदेशक श्री अरुण शर्मा जी  ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है l उत्साह संस्था अंधेरे में दीपक जलाने का अनुपम कार्य कर रही है I एस आर केपिटल स्कूल के निदेशक श्री लक्ष्य जी  ने कहा कि विद्यालय इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए सहयोग हेतु सदैव तत्पर है I कार्यक्रम  में डॉ अशोक मिश्रा जी,  श्री अजित शुक्ला  जी,  श्री नरेंद्र तोमर जी, श्री पुरुषोत्तम जी के साथ-साथ संस्था के अनेक कार्यकर्ता तथा समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे I 

No comments:

Post a Comment