Thursday, 9 January 2025

बीजापुर हमले में बलिदान हुए जवानों के स्मृति में हुई श्रद्धांजलि सभा

करुणा नयन चतुर्वेदी 


नई दिल्ली, 8 जनवरी। दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त बलिदानियों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किए। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। विद्यार्थियों ने नक्सलियों द्वारा किए गए इस दुष्कृत्य की निंदा करते हुए विरोध में नारेबाजी की गई। 

 आपको बता दें कि सोमवार छह जनवरी को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बीजापुर जिले के अंबेली गांव में नक्सलियों ने नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों को निशाना बनाया। उन्होंने सेना की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट करके घटना को आजम दिया। यह बीते दो वर्ष में राज्य में सुरक्षा बलों पर किया गया सबसे बड़ा हमला है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही भारत को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त कराने की बात कर चुके हैं। ऐसे में इस घटना को नक्सलियों के प्रतिकार के रूप में देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment