रुचि शाह
एक नया सवेरा लाएंगे,
भारत को स्वच्छ बनाएंगे!
भारत को स्वच्छ बनाएंगे!
इन्हीं वाक्यों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया भारत सरकार का स्वच्छता अभियान का अर्थ छुपा है। जिसकी अभियान कि शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को राष्ट्र पिता महत्मा गांधी के जन्म उत्सव पर की गई थी। और इसका समापन 2 अक्टूबर 2019 में सिंगल प्लास्टिक यूज़ से किया जाना है। गांधी जी के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के माध्यम से लोगों में स्वच्छता का संदेश देना है। जिसमें शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की सफाई शामिल है। एक ओर जहां शहरों की सफाई शहरी विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र की सफाई ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य :-
(1) खुले में शौच बंद करना।
(2) लोगों की मानसिकता को बदलना उचित स्वच्छता का उपयोग करके
(3) गांव को साफ रखना।
(4) 2019 तक घरों में पानी की आपूर्ति अनुचित कर करके गांव में पाइपलाइन लगवाना जिससे स्वच्छता बनी रहे
(5) सड़क फुटपाथ और बस्तियां साफ रखना।
(6) साफ सफाई के जरिए सभी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना।
(7) शौचालय उपयोग को बढ़ावा देना और सार्वजनिक जागरूकता को शुरू करना
(2) लोगों की मानसिकता को बदलना उचित स्वच्छता का उपयोग करके
(3) गांव को साफ रखना।
(4) 2019 तक घरों में पानी की आपूर्ति अनुचित कर करके गांव में पाइपलाइन लगवाना जिससे स्वच्छता बनी रहे
(5) सड़क फुटपाथ और बस्तियां साफ रखना।
(6) साफ सफाई के जरिए सभी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना।
(7) शौचालय उपयोग को बढ़ावा देना और सार्वजनिक जागरूकता को शुरू करना
अगर भारत की जनता द्वारा प्रभावी रूप से इसका अनुसरण किया गया तो आने वाले समय में स्वच्छ भारत अभियान से सारा देश भगवान का निवास स्थल बन जाएगा। हमें भी अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाकर एक स्वच्छ देश और स्वच्छ समाज का निर्माण करना चाहिए ताकि उसके नागरिक स्वच्छ रहें और हर व्यवसाय में स्वच्छता, इंदौर लगातार कई वर्षों से सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता आ रहा है। देश के लोगों जागरूक तो हुए हैं, परंतु सफाई एक बार की जाने वाली चीज नहीं है हमें इस आदत को बनाए रखना होगा और आशा है कि हम इस वर्ष अपने लक्ष्य को जरूर पूरा कर पाएंगे।
No comments:
Post a Comment