Thursday, 14 September 2023

केशव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की अनूठी पहल


झाबुआ, 14 सितंबर। केशव इंटरनेशनल स्कूल, झाबुआ के बच्चों ने हिन्दी दिवस के मौके पर एक अनूठी पहल की,  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 600 से अधिक बच्चों ने पोस्टकार्ड लिख कर यह आग्रह किया की आप अपना जन्मदिन हिन्दी तिथि के अनुसार मनाएँ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी परीक्षा पर चर्चा और अपने अन्य सकारात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ाने को लेकर चर्चा में बने रहते है साथ ही उनके प्रति लगातार संवेदनशील नजर आते हैं वे कई सारे अनोखे प्रयोगों को लेकर विश्व भर में चर्चा में बने रहते है, इन्हीं विशेष कारणों के चलते इस बार उनका जन्मदिन झाबुआ के केशव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। केशव इन्टरनेशनल स्कूल समूह के शिक्षाविद ओम शर्मा ने इस अनूठे प्रयास और बच्चों की अनोखी माँग को  समझा और उसके लिए बच्चों से बात कर उनकी माँग को एक सकारात्मक दिशा देने का काम किया। चर्चा के दौरान श्री शर्मा ने मीडिया को बताया झाबुआ कि केशव इंटरनेशनल स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं अपना जन्मदिन तिथि अनुसार मनाते हैं इसी तरह स्कूल के सभी बच्चे इस बार यह चाहते हैं की जन-जन में लोकप्रिय  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी अपना जन्मदिन इन बच्चों के अनुसार अपनी तिथि के अनुसार ही मनाए इसीलिए स्कूल के इन बच्चों ने इस बात की पहल की है और 600 बच्चे पोस्टकार्ड के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को यह विनम्र आग्रह भेज रहे हैं और उनसे निवेदन कर रहे हैं कि इस बार उनका जन्मदिन जो प्रतिवर्ष वो कैलेंडर के अनुसार 17 सितंबर को मनाते है इस बार  21 सितंबर भाद्रपद षष्ठी शुक्ल पक्ष को अपनी तिथि अनुसार मनाए छात्रा तमन्ना  रूनवाल और अन्य छात्र-छात्राओं ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री बच्चों के प्रति विशेष स्नेह रखते हैं साथ ही वो परीक्षा पर चर्चा कर बच्चों का मनोबल और उत्साह भी बढ़ाते हैं ऐसे सकारात्मक व्यक्तित्व को अपना जन्मदिन तिथी  अनुसार मनाना चाहिए इसलिए हम देश के प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेज कर इस बात का विनम्र आग्रह कर रहे हैं कि वे अपना जन्मदिन इस वर्ष तिथि अनुसार मनाए ताकि उनकी प्रगति के साथ-साथ उनके नेतृत्व में देश की सकारात्मक प्रगति भी हो और भारत  विश्व गुरु बने। 

No comments:

Post a Comment