नई दिल्ली। 26 अगस्त। पार्श्व गायक कैलाश खेर ने अपने बैंड कैलाशा के साथ इंदिरा गांधी स्टेडियम में जैसे समां बांधा। सैकड़ो युवा लड़के व लड़कियां उनके मधुर भजनों एवं गीतों से लगातार कई घंटे झूमते रहे। युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्हांने अपने भजन ‘बम लहरी’ से तो पूरे स्टेडियम को दीवाना बना हो।
मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे .....राजधानी दिल्ली का अनूठा कार्यक्रम विगत 20 वर्षों से प्रत्येक जन्माष्टमी पर निरंतर मनाया जा रहा है जहां 25 से 30 फीट ऊंचाई पर टंगी दही हंडियों को गोविंदाओ के रूप में लड़कियों एवं लड़कों की टीमें पिरामिड बनाकर फोड़ते हैं। यह नजारा देखते ही बनता है। इस बार लड़कियों की टीम 30 फुट से ऊंची टंगी दही हांडी को फोड़ने में सफल रही और प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोविंदाओ के उत्साहवर्धन के लिए कैलाश खेर विशेष रूप से आमंत्रित थे।
छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति के तत्वाधान पर आयोजित 21वें मटकी फोड़ कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्री कृष्ण भक्त मटकी फोड़ने वाली टीमों का करतल ध्वनि से हौसला बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी मुक्त कंठ से सराहना देखने को मिली। कार्यक्रम में अनेक हिंदू प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं उच्च अधिकारियों को छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। इनमें डॉ. विवेक बिन्द्रा (माटिवेशनल स्पीकर), श्री अक्षत गुप्ता (प्रख्यात लेखक), श्री गौतम खट्टर (फाउंडर सनातन महासंघ), सुश्री चिंकी-मिंकी (हास्य कलाकर), श्री जितेन्द्र मीणा डीसीपी नार्थ-वेस्ट, श्री शशांक जायसवाल जी आईपीएस, श्री घनश्याम गुप्ता खाटू धाम दिल्ली, श्रीमति जयश्री गोयल जी (प्रमुख समाजसेविका व शिक्षाविद), श्री राहुल जैन (अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस कोच) थे।
संस्था संस्थापक श्री जय भगवान गोयल ने इस अवसर पर कहा कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने राक्षसों का संहार करने के लिए अवतार लिया था। वर्षा से बचाने के लिए अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत उठाकर उन्होंने बिना किसी की जाति पूछे सभी बृजवासियों की रक्षा की थी। अत्यंत खेद का विषय है कि आज हिंदू समाज में जात-पात का बीज बोकर जहर फैलाने का काम किया जा रहा है। आज महिलाओं से बलात्कार एवं हत्याएं कर देने तथा आंतकवाद फैलाकर निर्दोषों की जान लेने वाले नर पिशाच पैदा हो गए हैं। सकल हिंदू समाज को जात पात से ऊपर उठकर एकजुटता का प्रदर्शन करना होगा अन्यथा हिंदू समाज को बांटने का षड्यंत्र करने वाले हिंदुत्व को समाप्त करने के अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे।
इस अवसर केन्द्रीयमंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद श्री मनोज तिवारी, पूर्व केन्द्रीयमंत्री श्री सत्यनारायण जाटिया, वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक श्री इन्द्रेश कुमार, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लायलपुरिया, श्री मनीष गुप्ता आईएएस व होम सेक्रेटरी दिल्ली सरकार, आईएएस श्री सतनाम सिंह, आईएएस श्री संजीव मित्तल, पूर्व आईपीएस श्री एस.के. भगत, पूर्व आईपीएस श्री राजीव रंजन, सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री सुनील गोयल, श्री वीडी अग्रवाल, श्री सतीश रामकुमार गोयल, श्री वासुदेव गर्ग, श्री मृदुल खेमका, श्री रजनीश गोयनका, श्री सुकेश नथानी, श्री ललित अग्रवाल, श्री अनिल मित्तल आदि, श्री बसंत गोयल प्रमुख, श्री मनीष गुप्ता आईएएस व होम सेक्रेटरी दिल्ली सरकार, पंजाब केसरी हिंद समाचापत्र समूह के डॉयरेक्टर श्री आरूष चौपड़ा लोगां ने कार्यक्रम में पधार कर श्री बांके बिहारी लाल व राधा रानी का आाशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment