Friday, 27 September 2024

AI के आने से आपकी काफी समस्या समाप्त हो गई है : सुशीला सिंह

दिया कुमारी


नई दिल्ली, 20 सितंबर। डॉ भीम राव अम्बेडकर कॉलेज में हिन्दी पत्रकारिता विभाग ने नवागंतुकों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मीडिया विषय पर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीडी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, बीबीसी की सीनियर जर्नलिस्ट सुशीला सिंह, आजतक न्यूज की सहायक संपादक हिमानी दीवान उपस्थित रहीं। 

सुशीला सिंह ने कहा कि एआई के आने से आपकी काफी समस्या समाप्त हो गई है। अब आपको जो जानकारी चाहिए तुरंत कीवर्ड के माध्यम से प्राप्त हो जाती है। मीडिया में यदि आपको आगे जाना है तो तकनीकि रूप से समक्ष होना पड़ेगा।

हिमानी दीवान ने बताया कि कैसे एआई से मानवों में संकट उत्पन्न हो गया है। क्योंकि यह हर कार्य करने में सक्षम है। आप इससे जानकारी चाहते हैं यह प्रदान करेगा। यदि आप कुछ रचनात्मक करना चाहते हैं यह कर देगा। इसको मनुष्य के लिए खतरा ही कहा जा सकता है 

अशोक श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हम परिवर्तित नहीं होंगे तो समझ में पिछड़ जाएंगे। जिस दौर में जैसी तकनीक की जानकारी की आवश्यकता है उसे आपको सीखना ही पड़ेगा। इससे आप पीछे नहीं भाग सकते हैं।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ राकेश कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो चित्रा रानी ने किया। अतिथियों का स्वागत तुलसी पौध और शॉल देकर किया गया। कार्यक्रम में प्रो बिजेंदर कुमार, प्रो शशि रानी, डॉ सुभाष गौतम, डॉ रंजीत, प्रो रामप्रकाश द्विवेदी, प्रो ममता, प्रो विनीत कुमार आदि के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment