नई दिल्ली, 21 सितम्बर। डूसू चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि पांच हजार छात्रों से संपर्क करने के बाद यह संकल्प पत्र परिषद ने तैयार किया है। इसमें सभी समुदाय के छात्रों के मुद्दे शामिल किए गए हैं। पांच (5)-P प्रवेश, पाठ्यक्रम, परीक्षा, परिणाम, परिसर को हमने अपने मुद्दे में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि हम पूरे साल छात्र समस्या पर बात करते हैं। परिषद के कार्यकर्त्ता इंटर्नशिप की एक नई योजना लाने वाले हैं। उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रावास की समस्या एक बड़ा मुद्दा है। डीयू ओलम्पिक की योजना पर हम काम कर रहे हैं। डूसू के माध्यम से हम पूरे देश में एक संदेश देना चाहते हैं। डूसू उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर लीगल इंटर्नशिप के माध्यम से इंटर्नशिप, पर्यावरण, कलामंच के माध्यम से कला के क्षेत्र में छात्रों के बीच काम करेंगे।
सह सचिव पद के उम्मीदवार अमन कपासिया ने बताया कि मैं खुद स्पोर्टपर्सन रहा हूं। खेल से जुड़े छात्रों को ध्यान में रखते हुए चुनाव जीतने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में भव्य ओलम्पिक की योजना है। इसमें सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हमने खेलो भारत नाम से एक प्रकल्प चलाया है। हमारा लक्ष्य इसके माध्यम से खेल के प्रति जागरुकता पैदा करना है। वहीं उन्होंने बताया कि जमीन से जुड़े खेलों को लेकर हम टूर्नामेंट कराएंगे। गुल्ली-डंडा जैसे खेल को भी तवज्जो दिया जाएगा।
परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने नेतृत्व कौशल पर ध्यान दिया है। स्टूडेंट मैनिफेस्टो के साथ हम महिला मैनिफेस्टो पर भी काम करेंगे। हमने बालिका विहकल उत्तरी परिसर से दक्षिणी परिसर के लिए शुरू किया है।जिससे छात्राएं सुरक्षित रहें। 60 प्रतिशत छात्राएं पीरियड्स के बारे में नहीं जानती हैं। उनमें पीरियड्स को लेकर जागरूकता लानी होगी। हमारा लक्ष्य है कि महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हर्ष अत्रि ने कहा कि संपर्क और संवाद निरंतर बनाए रखना हमारा लक्ष्य है। छात्रावास कि समस्या दिल्ली विश्वविद्यालय की बड़ी समस्या है। छात्रावास के मुद्दे पर हम काम करेंगे। जिससे अधिक से अधिक छात्रावास निर्माण हो और छात्रों को सुविधा उपलब्ध हो सके। छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो पास के मुद्दे पर हम काम करेंगे। हमारी योजना यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें लाने की थी। उसे हमने ला दिया है। विद्यार्थी परिषद और बसे बढें,इसके लिए प्रयासरत है।मेट्रो स्टेशन से कालेजों तक जाने के लिए फीडर बस सेवा पर काम करेंगे।प्रवेश परीक्षा की समस्या और एक कोर्स एक फीस के मुद्दे पर भी हम काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment