नई दिल्ली, 6 सितंबर। एबीवीपी दिल्ली ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के निमित्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें डीयू छात्रसंघ में अभाविप के चुने गए प्रतिनिधि एवं अभाविप के पदाधिकारियों ने एबीवीपी नीत डूसू सत्र 2023-24 के सकारात्मक कार्यों का एवं अभाविप के द्वारा लगातार कैम्पस में प्रवेश, परीक्षा , पाठ्यक्रम, परिणाम एवं परिसर, इन विषयों पर छात्रों के बीच किए गए कार्यों का व्योरा देते हुए पत्रकारों को सम्बोधित किया। इस प्रेस वार्ता में डूसू के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता, अभाविप दिल्ली प्रान्त के प्रान्त मंत्री हर्ष अत्री तथा एबीवीपी प्रांत मीडिया संयोजक अविनाश सिंह उपस्थित रहें।
डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कहा कि हमनें अपने कार्यकाल में छात्रों की आवश्यकताओं एवं माँगो की आवाज बनकर प्रशासन तक पहुंचाने का न केवल कार्य किया अपितु संघर्ष कर उसको धरातल पर भी उतारा। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्टूडेंट सेंटर का निर्माण प्रारंभ होना हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमनें विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए विभिन्न इंटर्नशिप करवाए जिसमें मीडिया इंटर्नशिप प्रमुख है। हमारे कार्यालय के दौरान 3248 विद्यार्थिओं की समास्याओं का समाधान हुआ। इतना ही नहीं हमनें डीयू के भिन्न संघटक महाविद्यालयों में डूसू इन कैंपस अभियान चलाया जिसमें हज़ारों छात्र छात्राएं हमसे जुड़े और उनकी समस्याओं का हल हुआ। पीजी और फ्लैट्स में रहने वाले छात्रों को अनियंत्रित किराए से बचाने के लिए रेंट कंट्रोल अधिनियम लाने के लिए दिल्ली सरकार के विरुद्ध आंदोलन, डीयू के 12 कॉलेज को अंबेडकर यूनिवर्सिटी में शामिल करने का दिल्ली सरकार के कुप्रयास का पुरजोड़ विरोध हमनें किया। डूसू सत्र 2020-23 के बजट का उपयोग कोविड महामारी के कारण नहीं हो पाई थी उसका उपयोग छात्रों के लिए स्पेशल बस सर्विस के लिए किया जाए ऐसा हमनें विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है। इन सबके अतिरिक्त 85 से भी अधिक उपलब्धियां एबीवीपी नीत डूसू के इस कार्यकाल की है।
डूसू सचिव अपराजिता ने बताया कि एबीवीपी नीत डूसू ने अपने विमेनफेस्टों में किए गए वादों को शत प्रतिशत पूरा किया है। हमनें छात्राओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षित कैंपस बनाने हेतु अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये। छात्राओं की सुरक्षा को केंद्र में रखकर हमनें 24 घंटे वामिका का संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय के परिसर में शुरू कराया। विश्वविद्यालय एवं पुलिस प्रशासन से संपर्क एवं संघर्ष के माध्यम से सभी कॉलेजों के बाहर महिला पीसीआर की व्यवस्था हमनें मुहैया कराई। मिशन साहसी के माध्यम से दैनिक जीवन में उपयुक्त होने वाली वस्तुएं जैसे पेन, मेट्रो कार्ड के माध्यम से कैसे अपने आप को सुरक्षित किया जाए इसका प्रशिक्षण हमने दिया। ऋतुमति अभियान के माध्यम से हमने 200 से भी अधिक बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य संबधी जागरूकता फैलाने के साथ ही सैनेट्री पैड का वितरण भी उनके बीच किया। विभिन्न कॉलेजों में हमनें सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन पुनः इंस्टॉल करवाए।
एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि वर्षों से एबीवीपी नीत डूसू ने छात्रों के मुद्दों को सुलझाने में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। 2023-2024 के कार्यकाल के दौरान, एबीवीपी ने छात्रों की समास्याओं को हल करने और एक बेहतर व स्वस्थ परिसर निर्माण करने की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाई है। इस कार्यकाल की शुरुआत से ही हमने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों से संपर्क और संवाद बनाए रखा। जिसका हमें व्यापक लाभ हमें पुनः इस चुनावों में मिलने जा रहा है। एबीवीपी ने अपने कार्यों के माध्यम से छात्र विकास को बढ़ावा देने में सफलता हासिल की है और एक विश्वसनीय छात्र संगठन के रूप में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनाई है।
No comments:
Post a Comment