Friday, 27 September 2024

अभाविप के तरफ से डीयू के छात्र मतदाताओं को धन्यवाद


नई दिल्ली, 27 सितंबर। दिल्ली छात्रसंघ चुनाव के निमित्त डीयू  में मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् धन्यवाद ज्ञापित करता है।  छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पहली सीढ़ी में अपनी भागीदारी से बेहतर भविष्य चुनने की राह देखी है।  आज दिन की शुरुवात में ही जिस तरह NSUI के संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी ने प्रोफेसर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया, प्रोफेसरों के साथ अभद्रता की एवं बूथ कैप्चरिंग करने का प्रयास भी किया।  यह दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में अंकित हो गया है। इस मामले में एनएसयूआई पूरी तरह झूठ फैलाती दिखी। चूँकि इन पूरे चुनावों में NSUI की हार तय हो गयी है इसलिए बौखलाहट में एनएसयूआई  लगातार झूठे आरोप लगा बरगलाने का प्रयास कर रही है। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा की, अभाविप के मुद्दों पर आधारित चुनावों में छात्रों की ओर से अभाविप के लिए एक सकारात्मक वातावरण मिला है, और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़ कर मतदान में अपनी भागीदारी दिखाई।  अभाविप छात्रों के मुद्दों पर निरंतर कार्य करते हुए छात्रसंघों के महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान देगी तथा नए दौर में छात्रसंघ कैसे परिवर्तनकारी भूमिका में आ सकें इस इसपर भी प्रयास करेगी।  

अभाविप दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा , सुबह से ही लगातार छात्रों द्वारा अच्छी संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय के लोकतांत्रिक पर्व में हिस्सेदारी दिखी जो उत्साहवर्धन करने वाला है, इसप्रकार अपनी नैतिक जिम्मेदारी को सर्वोपरि रख डूसू मतदान में हिस्सा लेने के लिए छात्रों का अभाविप धन्यवाद करती है। वर्ष भर छात्रों के लिए कार्य करने कारण इस वर्ष भी चुनावों में छात्रों का अभाविप के प्रति सकरात्मक रुझान देखने को मिला। वर्षभर छात्रहितों को केंद्र में रखकर की जाने वाली अपनी कार्यप्रणाली के कारण ही अभाविप इस बार पुनः 4 - 0 से पुनः दिल्ली विश्वविद्यालय में विजय ध्वज फहराएंगी एवं छात्रों की हित में कार्य करते रहने के अपने संकल्प का आगे बढाती रहेगी।

No comments:

Post a Comment