Saturday, 5 October 2024

विष्णु अवतार रामलीला का हो रहा है सुंदर आयोजन, भक्तो मे भारी उत्साह


नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। देश मे रामलीलाओ की खास तैयारियां चल रही है और पूरा देश राममय हो गया है। रामलीला के दिनों चारो ओर भक्तो मे खास उत्साह और भक्ति देखने को मिलती है। ऐसे मे डी डी ए रामलीला मैदान, शास्त्री पार्क मे आयोजित विष्णु अवतार रामलीला कमेटी भी प्रत्येक वर्ष रामलीला का सुंदर आयोजन करती है। संवाददाता चिराग जैन ने विष्णु अवतार रामलीला कमेटी की इस वर्ष हो रही  तैयारियो को लेकर तमाम पदाधिकारियो से खास बातचीत की है। 

रामलीला कमेटी के चेयरमैन हरिश चौधरी ने बताया की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हमारी रामलीला सभी के लिए एक प्रेरणा बनेगी। हमारी रामलीला की स्थापना सन् 2001 मे संस्थापक स्व शिव कुमार गर्ग जी के नेत्रत्व मे की गयी थी। उन्ही के मार्गदर्शन मे अपनी रामलीला कमेटी को निरंतर आगे बड़ा रहे है। इस वर्ष 3 ओक्टोबर् से 13 तक रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा और 12 ओक्टोबर् को पूरी धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया जाएगा। हमारी रामलीला को हमेशा से शासन - प्रशासन का पूरा योगदान मिलता है और उन्ही के नेत्रत्व मे रामलीला मे हर प्रकार से सुरक्षा भी रखी गई है । हम सभी लोगो को रामलीला मे आने के लिए सादर आमंत्रित करते है। 

कमेटी के महामंत्री दिवाकर पांडे ने बताया की इस बार विष्णु अवतार रामलीला के लिए हमने तीन स्तर का बड़ा मंच तैयार किया है। इन तीन स्तर मंच पर हमने इस बार 3 मंदिरो पर अपनी थीम रखी है। पहले स्तर  पर रामेश्वर धाम, दूसरे स्तर पर मिनाक्षी टेंपल एवं तीसरे मंच पर अक्षरधाम मंदिर की संरचना की गयी है। इसलिए इस बार हमारा मंच विशेष रूप से रामलीला मे आने वाले सभी लोगो के लिए विशेष केंद्र बनेगा। 

 इस बार 6 ओक्टोबर् को भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी और साथ ही 9 ओक्टोबर् को हमारी रामलीला मे जल्द ही रिलीज़ होने वाली "नवरस कथा कोलाज" फिल्म का प्रोमोशन भी किया जाएगा जिसमे सी. आई. डी. फेम दया और परितोश त्रिपाठी के साथ पूरी टीम मौजूद रहेगी । इस बार हमारी रामलीला मे सभी को दशहरा पर्व पर 70 से 80 फुट बड़ा रावण भी देखने को मिलेगा। 

कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक काशी अग्रवाल ने बताया की इस बार आने वाले लोगो के लिए हर वर्ष की भाँति एक शानदार मेला भी लगाया है जिसमे दिल्ली के बड़े झूले और चाट - पकौड़ी का भी भरपूर आंनद मिलेगा। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस के साथ - साथ सिविल डिफ़ेंस की भी पूरी टीम मौजूद रहेगी और लीला स्थल पर आने वाले सभी लोगो का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसलिए, हम निवेदन करते है की आप सभी लीला स्थल पर आकर भरपूर आनंद प्राप्त करे।

No comments:

Post a Comment