करुणा नयन चतुर्वेदी
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। हरियाणा और जम्मू और कश्मीर के चुनावी नतीजे सामने आ गए है। हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो गया है। वहीं जम्मू और कश्मीर में त्रिशंकु सरकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जम्मू कश्मीर से जो नतीजे अपेक्षित थे, उसमें कोई ज्यादा फेर बदल देखने को नहीं मिला है। लेकिन हरियाणा ने सभी को चौंका दिया है। बीजेपी का तीसरी बार सत्ता में आना, उसकी नेतृत्व कौशल और लोगों तक पहुंच को दिखाता है।
परिणाम आने से पहले सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था। शुरुआती रुझानों में तो कांग्रेस लीड लेते हुए नजर आई। लेकिन बारह बजे के बाद एकदम से बीजेपी ने बढ़त बनाई। बढ़त भी ऐसी की कांग्रेस का सफाया हो गया। हरियाणा के नतीजे इसलिए भी चौंकाने वाले हैं कि किसान आंदोलन और छात्रों के कारण क्षेत्र में उपजे असंतोष को बड़ा मुद्दा माना जा रहा था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जाट बाहुल्य क्षेत्रों में बीजेपी के प्रति जो नाराज़गी है उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। परंतु सबको अचंभित करते हुए बीजेपी ने वहां बहुमत प्राप्त कर ली है। लोकसभा चुनावों में हरियाणा से बीजेपी को कोई खास समर्थन नहीं मिला था। इसी के आधार पर राजनीतिक विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की थी। लेकिन उनके अनुमान गलत साबित हो गए। मीडिया ने भी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनाई थी। लेकिन लोकसभा के नतीजों के बाद यहां भी उसका अंदाजा गलत साबित हो गया।
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हालांकि बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है। नेशनल कांफ्रेंस भी बहुमत से चूक गया है। ऐसे में जोड़-तोड़ की राजनीति देखने को मिल सकती है। हालांकि कांग्रेस के साथ नेशनल कांफ्रेंस सरकार बना सकती है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इनकी जोड़ी कितने समय तक एक साथ सत्ता में काबिज रह पाती है। इसके अलावा यह दोनों ही पार्टियां बीजेपी को हल्के में नहीं लेना चाहेंगी। क्योंकि बीजेपी के पास भी सरकार बनाने का मौका खुला हुआ है।
(फोटो साभार इंडिया टीवी)
No comments:
Post a Comment