Tuesday, 25 March 2025

दिल्ली सरकार का बजट स्वागत योग्य : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

नई दिल्ली, 25 मार्च।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट का स्वागत किया। बजट को सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बताया। अभाविप का मानना है कि यह बजट दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, यमुना के पुनरुद्धार करने, व्यापार को सुगम बनाने और महिलाओं को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।  

ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार ने ₹100000 करोड़ के बजट में मुख्य रूप से शिक्षा पर ध्यान दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री श्री स्कूलों की स्थापना, डॉ. अब्दुल कलाम लैंग्वेज लैब योजना, पं. मदन मोहन मालवीय विद्याशक्ति मिशन और नीव (न्यू एरा ऑफ एंटरप्रेन्योर इकोसिस्टम एंड विजन) जैसी शिक्षा जगत की क्रांतिकारी योजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इस बजट के तहत नरेला में एक एजुकेशन हब की स्थापना की जाएगी, जिससे डीटीयू, डीएसईयू, जीजीएसआईपीयू और डीपीआरएसयू जैसे प्रमुख संस्थानों के कैंपस का विस्तार होगा और छात्रों को नए अवसर मिलेंगे। 

अभाविप का मानना है कि यह बजट दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है, जो विकसित दिल्ली, शिक्षित दिल्ली के सपने को साकार करेगा। इसके साथ ही, अभाविप दिल्ली सरकार द्वारा बजट में यमुना नदी के पुनरुद्धार, सीवर सफाई और महिला समृद्धि पर विशेष ध्यान देने के लिए आभार व्यक्त करती है। ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न हुए अभाविप के प्रांतीय अधिवेशन में यमुना की सफाई और दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए थे।  

अभाविप दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि,"दिल्ली की नई सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत यह बजट स्वागतयोग्य है। यह अत्यंत खुशी की बात है कि बजट में विशेष रूप से महिलाओं, शिक्षा और यमुना सफाई पर केंद्रित योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है। अभाविप को विश्वास है कि इस बजट के प्रभावी क्रियान्वयन से दिल्ली के शिक्षण संस्थानों की स्थिति बेहतर होगी और दिल्ली जल्द ही एक विकसित और समृद्ध राज्य बनेगा।"

No comments:

Post a Comment