Wednesday, 2 April 2025

मल्टीटास्किंग से मीडिया में खुलेंगे रोजगार के अवसर : पत्रकार विपिन किराड़


नई दिल्ली, 2 अप्रैल। डॉ.भीमराव अम्बेडकर कॉलेज के हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने बदलते खेल और खेल पत्रकारिता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। व्याख्यान में अतिथि वक्ता के रूप में दी लल्लनटॉप के चर्चित खेल पत्रकार विपिन किराड़ उपस्थित रहे।

विपिन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि  खबर के लिए कॉन्टेंट सबसे महत्वपूर्ण होता है। अगर आपका कॉन्टेंट मजबूत है तभी आपके खबर को पढ़ा, सुना और देखा जाएगा। विपिन ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आज के समय में मीडिया में कार्य करते हुए मल्टीटास्किंग होना बहुत जरूरी है। क्योंकि मीडिया में खबरों को ब्रेक करने की बहुत जल्दी  रहती है। ऐसे में यदि आप में मल्टीटास्किंग स्किल मौजूद रहेगी तो आपको रोजगार के क्षेत्र में ज्यादा तवज्जो मिलेगी।

किराड़ ने कहा कि पहले खेल पत्रकारिता सिर्फ खेल नतीजे तक सीमित थी। लेकिन जैसे-जैसे खेलों में विविधता बढ़ती जा रही है वैसे ही लोगों को खेल से जुड़ी खबरें आकर्षित कर रही हैं।आज खेल पत्रकारिता का परिदृश्य बिल्कुल बदल चुका है। उन्होंने अपने शोध पत्र के माध्यम से बताया कि खबर लिखने से पहले रिसर्च भी करना चाहिए। इससे आपके खबर की विश्वसनीयता और प्रासंगिकता दोनों ही बढ़ जाती है। उन्होंने खेल पत्रकारिता से जुड़े सभी आयामों पर विस्तार से चर्चा की। 

हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की समन्वयक प्रो शशि रानी और प्रो बिजेंद्र कुमार ने अतिथि वक्ता का स्वागत पौधा देकर किया। इस मौके पर डॉ सुभाष गौतम , डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रवीण झा के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment